Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 24वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 33-32 से हराया है. इस जीत के साथ ही थलाइवाज ने सीजन की पहली जीत हासिल की है. चार मैच खेलने के बावजूद पटना को अब तक एक भी जीत नहीं मिल सकी है. थलाइवाज को यह जीत हिमांशू सिंह और नरेंदर कंडोला जैसे युवा रेडर्स ने दिलाई है.


पहले हाफ में आगे थी पटना


पहले दस मिनट में खेल काफी धीमा चला जिसमें दोनों टीमें मिलकर केवल 10 प्वाइंट ही बना सकीं. थलाइवाज ने छह तो वहीं पटना ने चार प्वाइंट्स लिए थे. दोनों टीमों की रणनीति साफ थी और उन्होंने डू ऑर डाई पर खेलने का फैसला लिया. अगले तीन मिनट में पटना ने जोर दिखाया और थलाइवाज को ऑल आउट के करीब भेजा. हालांकि, हिमांशू सिंह ने 13वें मिनट में अकेले खिलाड़ी के तौर पर दो रेड प्वाइंट्स लिए और अपनी टीम को सिमटने से बचाया. अगले मिनट में थलाइवाज ऑल आउट हुई और पटना 13-10 से आगे हो गई. 


हाफ टाइम होने तक पटना 17-15 से आगे थी. थलाइवाज के लिए इस बार भी नरेंदर कंडोला सबसे बेहतरीन रेडर रहे जिन्होंने अकेले सात रेड प्वाइंट हासिल किए थे. पटना की ओर से रोहित गुलिया ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए थे. रोहित की सबसे अच्छी बात थी कि उन्होंने सभी प्वाइंट टच के रूप में लिए थे. सचिन तनवर ने भी चार रेड प्वाइंट्स लिए थे.


दूसरे हाफ के अंत में थलाइवाज ने की शानदार वापसी


दूसरे हाफ की शुरुआत भी पटना के नाम रही और तीसरे मिनट में ही उन्होंने थलाइवाज को फिर से ऑल आउट के करीब भेजा था. इस बार फिर से हिमांशू ने अपनी टीम को बचाया और सुपर रेड की. हालांकि, तीन मिनट बाद ही थलाइवाज दूसरी बार ऑल आउट हुई और पटना ने 26-21 से बढ़त हासिल कर ली थी.


दूसरी बार ऑल आउट होने के बावजूद थलाइवाज ने खुद को मैच में बनाए रखा और खास तौर से हिमांशू ने लगातार प्वाइंट हासिल किए. हिमांशू के दम पर थलाइवाज ने पटना को 18वें मिनट में ऑल आउट किया और दो प्वाइंट की अहम बढ़त हासिल की. हिमांशू ने 11 रेड प्वाइंट्स लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. नरेंदर ने भी नौ प्वाइंट्स लिए. 


यह भी पढ़ें:


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य