(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League 2022: क्या पहली बार तमिल थलाइवाज को प्लेऑफ में ले जाएंगे पवन सहरावत? जानें मजबूती और कमजोरियां
Pro Kabaddi League: पवन के लिए थलाइवाज ने बड़ी कीमत चुकाई है और उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा. पवन अपने दम पर मैच जिता सकते हैं, लेकिन उनके अलावा टीम में कोई दूसरा बड़ा रेडर नहीं है.
Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) इतिहास में अब तक एक भी बार प्लेऑफ में नहीं जा सकी तमिल थलाइवाज की टीम नौवें सीजन में अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करेगी. अब तक खेले सभी सीजनों में थलाइवाज की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. नौवें सीजन से पहले नीलामी में उन्होंने काफी पैसे खर्च किए थे ताकि इस सीजन उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिले। थलाइवाज ने पवन सहरावत को 2.26 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है. आइए जानते हैं इस सीजन के लिए थलाइवाज की कमजोरी और मजबूतियां.
पवन के अलावा टीम में नहीं है कोई बड़ा रेडर
पवन के लिए थलाइवाज ने बड़ी कीमत चुकाई है और उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा. पवन अपने दम पर मैच जिता सकते हैं, लेकिन उनके अलावा टीम में कोई दूसरा बड़ा रेडर नहीं है. थलाइवाज के छह रेडर्स में पवन के अलावा केवल अजिंक्य पवार ही ऐसे रेडर हैं जिनके पास लीग का कुछ अनुभव है. पवन के ऊपर पूरी तरह निर्भर रहना थलाइवाज को खल सकता है.
डिफेंस में नहीं है गहराई
पवन को खरीदने के चक्कर में थलाइवाज अपनी डिफेंस को मजबूत करने का मौका चूक गई. पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले सागर को रिटेन किया गया है. सागर के अलावा टीम में कोई अनुभवी डिफेंडर मौजूद नहीं है. डिफेंस की यह कमी थलाइवाज को भारी पड़ सकती है क्योंकि मजबूत डिफेंस के बिना सीजन में किसी भी टीम को परेशानी हो सकती है.
टीम में नहीं हैं अनुभवी ऑलराउंडर्स
थलाइवाज की टीम में तीन ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन किसी के पास लीग का अनुभव नहीं है. हालांकि, लीग में देखा गया है कि हर सीजन में ही कई गुमनाम चेहरों ने आकर अपनी धाक जमाई है. थलाइवाज की टीम भी उम्मीद करेगी कि उनके लिए नए खिलाड़ी कुछ ऐसा ही कर गुजरें.
यह भी पढ़ें: