PKL 9: पुणे लेग के पहले दिन खेले जाएंगे तीन मुकाबले, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
PKL Live Streaming: पुणे लेग के पहले दिन ही देखने को मिलेगा ट्रिपल पंगा. एक्शन में होंगे प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी.
PKL Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 का कारवां अब पुणे रवाना हो चुका है. पुणे लेग के पहले दिन ही दर्शकों को ट्रिपल पंगा देखने का मजा मिलेगा. दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमों को जीत की जरूरत है. खासतौर से थलाइवाज के लिए मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि पवन सहरावत के बिना वे लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच होने वाला है. दिन का आखिरी मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा.
थलाइवाज को है जीत की सख्त जरूरत
6 मैच खेल चुके थलाइवाज को इस सीजन केवल एक ही जीत नसीब हुई है तो वहीं दूसरी तरफ जयपुर ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं. जयपुर को अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी और लगातार पांच मैचों से चला आ रहा है उनका विजयरथ रोक दिया गया था. जयपुर की टीम थलाइवाज की अपेक्षा अधिक मजबूत और अच्छी लय में दिखाई दे रही है. ऐसे में थलाइवाज के लिए सीजन की दूसरी जीत हासिल करना कठिन हो सकता है.
हरियाणा बनाए रखना चाहेगी मोमेंटम
हरियाणा ने बीते मंगलवार को लगातार चार हार के बाद पहली जीत हासिल की थी और वे इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहेंगे. हालांकि, उनके लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि उनका सामना लगातार चार मैच जीत चुकी पुनेरी पलटन से होने वाला है. पुनेरी का डिफेंस और रेडिंग दोनों ही शानदार चल रहा है तो वहीं हरियाणा के डिफेंस में काफी कमियां देखने को मिल रही हैं.
पटना और यूपी के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर
दिन का आखिरी मैच पटना और यूपी के बीच खेला जाना है जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. यूपी ने इस सीजन 6 में से तीन मुकाबले जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है तो वहीं पटना को सात मैचों में केवल एक ही जीत मिली है. यूपी के लिए सबसे अच्छी बात है कि उनके स्टार रेडर प्रदीप नरवाल फॉर्म में लौट चुके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी का डिफेंस भी अच्छा कर रहा है. पटना के लिए रेडिंग तो सही चल रही है लेकिन उनका डिफेंस थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को हराया, नवीन कुमार का सुपर 10 गया बेकार