Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 24वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. पटना ने अब तक चार तो वहीं थलाइवाज ने तीन मुकाबले खेले हैं. आज रात दोनों टीमें पहली जीत की उम्मीद में उतरेंगी. थलाइवाज को अब भी पवन सहरावत की कमी खलने वाली है क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इस मैच की बेस्ट ड्रीम टीम.
थलाइवाज की टीम पवन की गैरमौजूदगी में काफी संघर्ष कर रही है. डेब्यू सीजन खेल रहे नरेंदर कंडोला अकेले ऐसे रेडर हैं जो टीम के लिए प्वाइंट ला रहे हैं. नरेंदर के अलावा टीम में कोई ऐसा रेडर नहीं है जो निरंतरता के साथ प्वाइंट ला सके. डिफेंस में सागर ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन अब वह भी लय में नहीं दिख रहे हैं. टीम दोनों ही विभाग में अच्छा नहीं कर पा रही है.
पटना के लिए सचिन तनवर ने रेडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सचिन को समय-समय पर रोहित गुलिया से अच्छी मदद भी मिली है. सचिन और रोहित रेडिंग में तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन टीम का डिफेंस अब तक लय नहीं पकड़ पाया है. पटना के लिए कप्तान नीरज कुमार चार मैच खेलने के बावजूद कुछ खास नहीं कर सके हैं. मोहम्मद रेजा साद्लू ने पहले दो मैच मिस किए थे, लेकिन पिछले दो मैच खेलकर भी उन्होंने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है.
यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: सुनील, सागर, चंद्रशेखर साजिन, मोहम्मद रेजा साद्लू, नरेंदर कंडोला (कप्तान), सचिन तनवर (उप-कप्तान) और अजिंक्या पवार.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव