PKL 9: हार के क्रम को तोड़ने के इरादे से तमिल थलाइवाज के खिलाफ उतरेगी तेलुगू टाइटंस, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
Tamil Thalaivas vs Telugu Titans Dream 11: प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. इसमें टाइटंस जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.
Tamil Thalaivas vs Telugu Titans Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 60वें मैच में तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत होगी. थलाइवाज ने जहां वापसी की शुरुआत कर दी है तो वहीं टाइटंस के लिए सीजन लगातार निराशा से ही भरा रहा है. थलाइवाज ने पिछले तीन मैचों में दो जीत हासिल की और एक मैच टाई रहा है. दूसरी दिग्गजों से भरी टाइटंस को लगातार सात मैचों में हार मिल चुकी है. थलाइवाज जहां अजेय बने रहने की कोशिश करेगी तो वहीं टाइटंस हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन.
नरेंदर होंगे थलाइवाज के सबसे अहम खिलाड़ी
पवन सहरावत के चोटिल होने के बाद पहला सीजन खेल रहे नरेंदर कंडोला ने शानदार तरीके से थलाइवाज की रेडिंग को लीड किया है. नौ मैचों में 99 प्वाइंट्स ले चुके नरेंदर थलाइवाज के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. पिछले मैच में हाई फाइव लेने वाले मोहित डिफेंस में अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा एम. अभिषेक का प्रदर्शन डिफेंस में लगातार अच्छा रहा है.
सिद्धार्थ देसाई से रहेंगी टाइटंस को उम्मीदें.
टाइटंस इस सीजन अपनी टीम में हर संभव बदलाव कर चुकी है, लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला है. सिद्धार्थ देसाई पिछले मैच में अपने बेस्ट पर दिखे थे जिसमें उन्होंने करीब 20 प्वाइंट हासिल किए थे. टी. आदर्श इस सीजन टाइटंस के लिए इकलौते रेडर रहे हैं जिसने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है. विजय कुमार के पास अनुभव कम है, लेकिन उन्होंने डिफेंस में ठीक प्रदर्शन किया है. इस बात की पूरी उम्मीद हैं कि टाइटंस दिग्गजों को बैठाकर इन्हीं युवा खिलाड़ियों के साथ मैट पर उतर सकती है.
यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11: विजय कुमार, एम. अभिषेक, मोहित, हिमांशु, सिद्धार्थ देसाई (उप-कप्तान), टी. आदर्श और नरेंदर कंडोला (कप्तान).
यह भी पढ़ें: