Gujarat Giants vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के पांचवें मैच में रोमांच का तड़का चरम पर रहा. गुजरात जॉयंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया मुकाबला 31-31 से टाई पर समाप्त हुआ. अंतिम रेड तक चले मुकाबले में दोनों टीमों ने अंक आपस में बांटे. इस सीजन का और आज का यह लगातार दूसरा टाई मुकाबला है. इससे पहले पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने भी 34-34 से टाई खेला था.


मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही थी और दोनों टीमें खतरा लेने से बचती रहीं. नौवें मिनट में थलाइवाज ऑल आउट हुई और गुजरात ने 11-7 की बढ़त हासिल कर ली थी. इस ऑल आउट के साथ ही थलाइवाज को पवन सहरावत के चोटिल होने का एक और बड़ा झटका लगा. पवन की चोट गंभीर थी और वो स्ट्रेचर पर बाहर ले जाए गए. पहले हाफ की समाप्ति होने तक गुजरात 18-16 से आगे थी. गुजरात से एचएस राकेश ने आठ रेड प्वाइंट लिए थे तो वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नरेंदर कंडोला ने छह रेड प्वाइंट लिए.


पवन की गैरमौजूदगी के बावजूद थलाइवाज ने अच्छा खेल दिखाया और जल्द ही बढ़त अपने नाम कर ली थी. पहला मैच खेल रहे नरेंदर लगातार रेडिंग में अच्छा कर रहे थे. दूसरे हाफ का 10 मिनट बीत जाने के बाद थलाइवाज के पास तीन प्वाइंट की बढ़त थी. गुजरात लाख कोशिश कर रही थी, लेकिन थलाइवाज अपनी बढ़त को कम नहीं होने दे रही थी.


 राकेश ने अंतिम दो मिनट में दमदार प्रदर्शन किया और दो रेड में तीन प्वाइंट लेकर स्कोर 30-30 से बराबर कर दिया. इसके साथ ही राकेश ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया. थलाइवाज ने अंतिम मिनट में बोनस प्वाइंट लेकर बढ़त हासिल की, लेकिन राकेश ने अगले मिनट में ही टच प्वाइंट लेकर एक बार फिर से स्कोर बराबर कर दिया. अंतिम रेड में थलाइवाज ने खतरा नहीं लिया और मैच टाई कराया.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: सीजन के पहले मैच के दौरान ही चोटिल हुए पवन सहरावत, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर


Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच टाई हुआ मुकाबला, इस युवा खिलाड़ी ने किया कमाल