Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लीग का नौवां सीजन 07 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. तेलुगु टाइटंस को पहले दिन ही मैच खेलना है. टाइटंस पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा है, लेकिन अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई है. इस बार टाइटंस ने काफी मजबूत टीम बनाई है और वे टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरने वाले हैं. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए क्या होंगी टाइटंस की मजबूती और कमजोरियां.
काफी मजबूत है टाइटंस की रेडिंग
टाइटंस के पास रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह और मोनू गोयत के रूप में तीन बड़े नाम हैं. सिद्धार्थ पिछले सीजन केवल तीन ही मैच खेल सके थे, लेकिन पूरा सीजन खेलने पर उनका प्रभाव अलग ही होता है. मोनू पिछले सीजन पटना पाइरेट्स के साथ फाइनल तक पहुंचे थे. अभिषेक ने लगातार सीजन दर सीजन खुद को साबित किया है. इसके अलावा पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंकित बेनिवाल और रजनीश को भी रिटेन किया गया है.
डिफेंस में भी है काफी दमखम
टाइटंस का रेडिंग विभाग जितना मजबूत है उतना ही उनकी डिफेंस में भी दमखम दिख रहा है. सुरजीत सिंह और रविंदर पहल के रूप में टाइटंस के पास लीग के दो सबसे अनुभवी डिफेंडर्स में से एक हैं. इन दोनों के अलावा विशाल भारद्वाज और परवेश भैंसवाल भी टीम का हिस्सा हैं. इन चारों का प्लेइंग सेवन में रहना लगभग तय है. इनकी मौजूदगी में किसी भी रेडर के लिए टाइटंस के खिलाफ अंक निकालना मुश्किल काम होगा.
टाइटंस के पास हैं चार ऑलराउंडर
टाइटंस ने इस सीजन के लिए चार ऑलराउंडर्स भी खरीदे हैं. इसमें ईरान के मोहसेन मघसूद्लू भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले सीजन 11 मुकाबले खेले थे. भले ही अन्य ऑलराउंडर्स के पास अनुभव की कमी है, लेकिन टाइटंस की टीम में इतनी गहराई है कि वे इसे कवर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-