PKL 9: यू मुंबा ने गुजरात जॉयंट्स को हराया, पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ में किया धमाल
Gujarat Giants vs U Mumba: यू मुंबा ने हासिल की सीजन की चौथी जीत. गुजरात जॉयंट्स को मिली सीजन की तीसरी हार
Gujarat Giants vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 40वें मुकाबले में यू मुंबा ने गुजरात जॉयंट्स को 37-29 के अंतर से हरा दिया है. पिछले तीन मैचों में यह मुंबा की दूसरी जीत है. गुजरात की टीम को लगातार दो जीत के बाद पहली हार मिली है. गुजरात का डिफेंस इस मुकाबले में काफी निराशाजनक रहा और उनकी हार का मुख्य कारण भी यही रहा. मुंबा के लिए डिफेंस ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया.
पहले हाफ में बराबरी पर रहीं दोनों टीमें
पहले हाफ में दोनों टीमों ने सधी शुरुआत की थी और थोड़ी देर बाद मुंबा ने सुपर टैकल और डू ऑर डाई पर खेलने का फैसला किया था. मुंबा इसमें कुछ हद तक सफल भी रही क्योंकि उनकी टीम ने लगातार दो सुपर टैकल किए, लेकिन 15वें मिनट में यह रणनीति उनके ऊपर भारी पड़ी. गुजरात ने मुंबा को ऑल आउट किया, लेकिन स्कोर 14-14 से बराबरी पर ही था. हाफ टाइम होने तक भी स्कोर 16-16 से बराबर था.
मुंबा के लिए हैदरअली एकरामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच रेड तथा दो टैकल प्वाइंट्स लिए थे. गुमान सिंह ने भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पांच रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. गुजरात के कप्तान चंद्रन रंजीत पांचवें मिनट में ही चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे, लेकिन एचएस राकेश ने शानदार काम करते हुए छह रेड प्वाइंट्स हासिल कर लिए थे.
दूसरे हाफ में मुंबा ने की जोरदार वापसी
दूसरे हाफ में मुंबा ने थोड़ा दबदबा बनाना शुरु किया और मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरु कर दी थी. गुजरात के लिए राकेश ने अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन एक बार आउट होने के बाद वह 10 मिनट से अधिक समय तक मैट से बाहर रहे थे. 14वें मिनट में गुजरात की टीम ऑल आउट हुई और इसके साथ ही मुंबा ने सात प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली.
दूसरे हाफ में मुंबा की डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ टैकल प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं गुजरात की डिफेंस को दूसरे हाफ में केवल एक टैकल प्वाइंट ही मिला.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: लगातार चार हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स को मिली पहली जीत, तेलुगू टाइटंस की छठी हार