U Mumba vs Haryana Steelers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 30वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को यू मुंबा के खिलाफ एक प्वाइंट से हार मिली है. यह हरियाणा के लिए लगातार तीसरी हार है. मुकाबला बेहद रोचक रहा और आखिरी रेड में इसका परिणाम निकला. मुंबा ने जीत के रास्ते पर वापसी कर ली है. मैच अंत तक बैलेंस रहा, लेकिन आखिरी रेड में हरियाणा की टीम रणनीति के हिसाब से गलती कर बैठी और मुंबा ने इसका फायद लेकर जीत हासिल कर ली.


छह मिनट में ऑल आउट होने के बावजूद हरियाणा ने दिखाया शानदार खेल


मैच की शुरुआत शानदार हुई थी, लेकिन जल्द ही यू मुंबा का दबदबा दिखने लगा था. मुंबा ने छठे मिनट में ही हरियाणा को ऑल आउट करते हुए छह प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. ऑल आउट होने के बावजूद हरियाणा ने मुंबा को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी और शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ की समाप्ति केवल दो प्वाइंट से पीछे रहते हुए की थी. पहले हाफ में दोनों टीमों के पास रेडिंग और डिफेंस में लगभग बराबर प्वाइंट ही थे, लेकिन ऑल आउट से मिले दो अतिरिक्त प्वाइंट से मुंबा के पास बढ़त थी.  रेडिंग में हरियाणा के लिए मीतू और मुंबा के लिए गुमान सिंह ने चार-चार प्वाइंट हासिल किए थे. डिफेंस में मुंबा के लिए सुरेंदर सिंह तो वहीं हरियाणा के लिए मोहित नंदल ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट्स लिए थे.


दूसरे हाफ में काफी शानदार रहा हरियाणा का खेल


दूसरे हाफ में भी मुंबा का ही जोर देखने को मिला और उन्होंने छठे मिनट में ही हरियाणा को दूसरी बार ऑल आउट करते हुए आठ प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली थी. दोबारा ऑल आउट होने के बाद हरियाणा ने फिर से जज्बा दिखाया और सात मिनट बाद ही मुंबा को ऑल आउट करते हुए पहली बार मैच में बढ़त हासिल की.


इस बढ़त के बाद हरियाणा ने लगातार अपने खेल को शानदार बनाए रखा, लेकिन मुंबा ने भी उनकी बढ़त अधिक नहीं होने दी. मुंबा ने लगातार प्रयास करते हुए एक प्वाइंट की बढ़त आखिरी मिनट में ली और इसी की बदौलत मैच अपने नाम किया.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी


PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी