PKL 9: यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को हराया, दिग्गजों से भरी टाइटंस को मिली सीजन की नौवीं हार
U Mumba vs Telugu Titans: मुंबा ने सीजन की छठी जीत हासिल करके टॉप सिक्स में बनाई जगह. टाइटंस का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी.
U Mumba vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 54वें मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को हरा दिया है. मुंबा ने यह मैच 40-37 के अंतर से जीता है. यह मुंबा के लिए इस सीजन की छठी जीत है तो वहीं टाइटंस को 10 मैचों में नौवीं हार मिली है. मुंबा इस मैच में अपने स्टार रेडर गुमान सिंह के बिना ही उतरी थी लेकिन युवा खिलाड़ी आशीष ने शानदार सुपर-10 लगाते हुए अपनी टीम को यह जीत दिलाई है. सिद्धार्थ देसाई 18 प्वाइंट लेने के बावजूद टाइटंस की हार टाल नहीं सके.
पहले हाफ में मुंबा ने हासिल की चार प्वाइंट की बढ़त
पहले हाफ में मुंबा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने टाइटंस को लगातार परेशान किया लेकिन टाइटंस की टीम ने भी अच्छा संघर्ष दिखाया. पहला हाफ समाप्त होने के लगभग 5 मिनट पहले टाइटंस की टीम ऑल आउट के करीब थी लेकिन मोहसेन मघसूद्लू ने ऑल आउट बचाया. अगली रेड में एक बार फिर उन्होंने अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया लेकिन इसके बाद टाइटंस अपनी ऑल आउट को टाल नहीं सके और अंततः ऑल आउट हुए. टाइटंस को ऑल आउट देने के बाद मुंबा ने 4 प्वाइंट की बढ़त ले ली थी.
हाफ टाइम होने तक मुंबा के पास 4 प्वाइंट की ही बढ़त थी. आशीष ने रेडिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 प्वाइंट अपने नाम किए थे. पहली बार इस सीजन सिद्धार्थ देसाई का शानदार खेल देखने को मिला जिन्होंने टाइटंस के लिए सबसे अधिक 4 रेड प्वाइंट हासिल किए. डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने अपनी पुरानी लय दिखाई और 3 प्वाइंट अपने नाम किए.
दूसरे हाफ में टाइटंस ने दिखाया शानदार खेल
दूसरे हाफ में भी मुंबा की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला और उन्होंने नौवें मिनट में टाइटंस को ऑल आउट करके मुकाबले में नौ प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी. सिद्धार्थ और परवेश ने लगातार प्वाइंट लेकर मुंबा की बढ़त को कम किया, लेकिन अंतिम पांच मिनट में मुंबा का खेल शानदार हुआ और उन्होंने अपनी बढ़त को अधिक कम नहीं होने दिया.
परवेश ने इस सीजन का पहला हाई फाइव लगाते हुए मुंबा की बढ़त को आखिरी मिनट में घटाकर तीन प्वाइंट का कर दिया था. हालांकि, मुंबा ने अंतिम समय में कोई गलती नहीं की और उन्हीं तीन प्वाइंट की बदौलत मैच को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया, नए हेड कोच के आते ही बदला टीम का खेल