PKL 9: यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्स तथा पुनेरी पलटन बनाम बंगाल वॉरियर्स मुकाबले की बेस्ट ड्रीम 11
PKL 9 Dream 11: एक दिन के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे खिलाड़ी. फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह जैसे दिग्गज एक्शन में होंगे.
PKL 9 Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 एक दिन के ब्रेक के बाद वापस लौट रहा है. ब्रेक के बाद पहले ही दिन ट्रिपल पंगा देखने को मिलेगा. पहला मुकाबला यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. हरियाणा ने पिछले तीन में से दो मैच गंवाए हैं तो वहीं मुंबा को पिछले तीन में से दो मैचों में जीत मिली है. दोनों ही टीमें जीत के रास्ते पर वापस लौटने के इरादे से उतरेंगी.
दूसरा मैच पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाना है. पुनेरी ने लगातार दो मैच जीते हैं और जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगे. बंगाल की बात करें तो लगातार तीन मैच जीतने के बाद उन्हें अपने पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था. आइए जानते हैं इन दो मैचों में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती हैं इनकी बेस्ट ड्रीम 11.
हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी हरियाणा
लगातार दो जीत के साथ सीजन शुरु करने वाली हरियाणा को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है. मीतू और मनजीत ने रेडिंग में तो अच्छा काम किया है, लेकिन टीम का डिफेंस कमजोर दिखाई दे रहा है. डिफेंस को रेडर्स की मदद करनी होगी. मुंबा की बात करें तो गुमान सिंह लय में हैं और टीम के मुख्य रेडर हैं. मुंबा का डिफेंस पिछले कुछ मैचों में शानदार खेला है
यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्स मैच की बेस्ट ड्रीम 11: जयदीप, सुरेंदर सिंह, किरन मगर, जय भगवान, मनजीत (उप-कप्तान), मीतू और गुमान सिंह (कप्तान).
जीत की लय बनाए रखना चाहेगी पुनेरी पलटन
पहले दो मैचों में हार झेलने वाली पलटन ने लगातार दो मैच जीते हैं और वे इस लय को बनाए रखना चाहेंगे. असलम इनामदार ने लगातार रेडिंग में अच्छा काम किया है, लेकिन फिलहाल वह थोड़े अकेले पड़ते दिख रहे हैं. डिफेंस में फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श ने अपना दम दिखाना शुरु कर दिया है. ऑलराउंडर नबीबख्श को अब रेडिंग में थोड़ी मदद करनी होगी.
पुनेरी पलटन बनाम बंगाल वॉरियर्स मैच की बेस्ट ड्रीम 11: गिरीश एर्नाक (उप-कप्तान), सोमबीर, शुभम शिंदे, मोहम्मद नबीबख्श, मनिंदर सिंह (कप्तान), असलम इनामदार, श्रीकांत जाधव.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: दबंग दिल्ली के विजयरथ को रोकने का प्रयास करेगी पटना पाइरेट्स, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
PKL 9: गुजरात और बेंगलुरु की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन आगे