PKL 9: यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच टाई हुआ रोमांचक मुकाबला, प्रदीप नरवाल और मनिंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन
Bengal Warriors vs UP Yoddha: यूपी की तरफ से प्रदीप नरवाल और रोहित तोमर तो वहीं बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने सुपर 10 लगाए.
Bengal Warriors vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 66वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ है. दोनों टीमों ने मैच में 41-41 प्वाइंट हासिल किए थे. यह इस सीजन का सातवां टाई मुकाबला है तो वहीं दोनों टीमों के लिए यह सीजन का दूसरा टाई मुकाबला है. यूपी की तरफ से प्रदीप नरवाल और रोहित तोमर तो वहीं बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने सुपर 10 लगाए.
पहले हाफ में रहा यूपी का दबदबा
यूपी ने मैच की शुरुआत काफी जोरदार तरीके से की थी और पहले 12 मिनट में ही बंगाल को दो बार ऑल आउट कर दिया था. यूपी ने इस तरीके से मैच में 13 प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि दोबारा ऑल आउट होने के बाद बंगाल ने दमदार वापसी की और यूपी को ऑल आउट के करीब भेजा. रोहित तोमर ने लगातार दो बार अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया और हाफ टाइम तक यूपी के पास 10 प्वाइंट की लीड थी. प्रदीप नरवाल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं विपक्षी कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 7 प्वाइंट अपने नाम किए थे. रोहित तोमर ने छह प्वाइंट लेकर यूपी को सुरेंदर गिल की गैरमौजूदगी का एहसास नहीं होने दिया.
दूसरे हाफ में बंगाल ने की दमदार वापसी
पहले हाफ में में 10 प्वाइंट से पिछड़ने के बाद बंगाल ने दूसरे हाफ में अपने कप्तान मनिंदर के दम पर शानदार वापसी की और 4 मिनट के अंदर ही यूपी को ऑल आउट कर दिया. रोहित ने लगातार तीन बार अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया था लेकिन अंततः यूपी को ऑल आउट होना ही पड़ा. इस ऑल आउट के बावजूद यूपी के पास 9 प्वाइंट की बढ़त बनी हुई थी. 8 मिनट के बाद बंगाल ने यूपी को दूसरी बार ऑल आउट दिया और अब यूपी के पास केवल एक ही प्वाइंट की बढ़त बची हुई थी.
तीन मिनट का समय बचा होने पर बंगाल के पास तीन प्वाइंट की बढ़त हो गई थी, लेकिन प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड करते हुए स्कोर को बराबर कर दिया था. अगले ही मिनट मे मनिंदर ने सुपर रेड लगाते हुए बंगाल को बढ़त दिला दी थी. इसके बाद यूपी ने भी प्वाइंट हासिल किए और अंतिम रेड में मनिंदर को आउट करके मैच को टाई करा दिया.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज के फैंस को लगा करारा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए चोटिल पवन सहरावत