Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा ने आखिरी रेड तक चले मैच में जयपुर को हराया, राहुल चौधरी बुरी तरह फ्लॉप
Pro Kabaddi League 2022 के पहले मुकाबले में केवल एक ही प्वाइंट हासिल कर सके राहुल चौधरी.
![Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा ने आखिरी रेड तक चले मैच में जयपुर को हराया, राहुल चौधरी बुरी तरह फ्लॉप pro kabaddi league 2022 up yoddha beat jaipur pink panthers rahul chaudahri flop Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा ने आखिरी रेड तक चले मैच में जयपुर को हराया, राहुल चौधरी बुरी तरह फ्लॉप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/b38a867059891c67007cc0418b70c6f91665163940629398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से हराया है. मुकाबला शुरु से लेकर अंत तक काफी करीबी रही और इसका निर्णय आखिरी रेड में निकला. दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कभी भी अधिक आगे नहीं जाने दिया और लगातार पलटवार करती रहीं. हालांकि, अंत में जीत यूपी के हाथ में आई.
मुकाबला शुरुआत में बराबरी पर चल रहा था , लेकिन 10 मिनट के बाद जयपुर ने शानदार खेल दिखाया और यूपी को ऑल आउट करके पांच प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली. पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर 15-12 से आगे थी. पहले हाफ में लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप रहे और वह एक भी प्वाइंट्स नहीं ले पाए थे. सुरेन्दर गिल ने चार प्वाइंट्स लिए थे तो वहीं जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने चार प्वाइंट्स लिए थे.
दूसरे हाफ में तीन मिनट का खेल हुआ था और यूपी ने जयपुर को ऑल आउट करते हुए 18-16 से बढ़त ले ली थी. दूसरे हाफ के नौवें मिनट में अजीत कुमार ने डू ऑर डाई रेड में जाकर तीन प्वाइंट्स लिए और स्कोर 21-20 किया. अजीत के इस रेड के बावजूद जयपुर एक प्वाइंट पीछे थी. इसके बाद भवानी राजपूत ने भी सुपर रेड लगाई और जयपुर 26-23 से पीछे थी. मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले यूपी ऑल आउट हुई और जयपुर केवल एक ही प्वाइंट्स से पीछे रही थी. इसके बाद यूपी ने अपनी बढ़त को और मजबूत करते हुए दो प्वाइंट्स से मैच जीत लिया.
पहले हाफ में कोई प्वाइंट्स नहीं ले पाने वाले प्रदीप नरवाल ने दूसरे हाफ में सात प्वाइंट्स बटोरे. सुरेन्दर गिल ने यूपी के लिए सबसे अधिक आठ रेड प्वाइंट्स लिए. अर्जुन देशवाल ने भी जयपुर के लिए आठ रेड प्वाइंट्स लिए. राहुल चौधरी मैच में केवल एक प्वाइंट ले सके.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)