PKL 9: बुधवार को गुरु के सामने होगा चेला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबले
PKL 9 Live Streaming: अपने पूर्व गुरु राम मेहर सिंह की टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे प्रदीप नरवाल.
PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में 19 अक्टूबर (बुधवार) को दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा. इस मैच में गुरु और शिष्य की टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि एक तरफ प्रदीप नरवाल होंगे तो दूसरी टीम के कोच राम मेहर सिंह होंगे. दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच होना है. दक्षिण भारतीय डर्बी में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है.
गुजरात को 4 में से 1 मैच में ही जीत मिली है तो वहीं यूपी ने 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं. यूपी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. प्रदीप ने टीम के पिछले मुकाबले में 14 रेड प्वाइंट्स लिए थे. सुरेंद्र गिल का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है और प्रदीप की फॉर्म गुजरात के लिए चिंता का विषय होगी. गुजरात के लिए इस सीजन एचएस राकेश ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टीम के बेस्ट रेडर हैं. राकेश को दूसरी तरफ से मदद नहीं मिल रही है और यही कारण है कि गुजरात लगातार संघर्ष कर रही है. गुजरात के डिफेंस ने भी अब तक कुछ खास खेल नहीं दिखाया है.
तमिल थलाइवाज के लिए अब भी पवन सहरावत की फिटनेस सबसे बड़ी चिंता का विषय है. पवन की वापसी को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है और वह बेंगलुरु के खिलाफ भी मैच मिस करने वाले हैं. पवन की गैरमौजूदगी में नरेंदर कंडोला ने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में हिमांशु सिंह ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया था और ये दोनों रेडर टीम के लिए काफी अहम होंगे. डिफेंस में सागर राठी सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन वह भी अब तक पूरी तरह लय में नहीं दिखाई दिए हैं. बेंगलुरु के लिए विकास कंडोला और भरत अहम खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबला
पहला मैच शाम 07:30 से बजे से शुरु होगा और इसके समाप्त होते ही अगला मैच शुरु होगा. मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: