UP Yoddhas vs Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 93वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की है. यूपी ने अंतिम रेड तक चले इस मुकाबले में 35-31 के अंतर से जीता है. यूपी के कप्तान प्रदीप नरवाल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लीग इतिहास में अपने 1500 रेड प्वाइंट्स पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं. इस जीत के साथ यूपी ने टॉप-4 में अपनी जगह मजबूत कर ली है.
पहले हाफ में रहा यूपी का दबदबा
यूपी ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए सात मिनट में गुजरात को ऑल आउट कर दिया था और 9-1 से बढ़त हासिल कर ली थी. हाफ टाइम होने तक यूपी 20-10 से आगे निकल चुकी थी. रेडिंग में यूपी ने 12 और गुजरात ने सात प्वाइंट हासिल किए थे. डिफेंस में दोनों टीमें बहुत अच्छा नहीं कर सकी. प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. गुजरात के स्टार रेडर एचएस राकेश का खाता नहीं खुल पाया था. चंद्रन रंजीत और प्रतीक दहिया ने तीन-तीन रेड प्वाइंट्स लेते हुए गुजरात को संभालने की पूरी कोशिश की थी. रिंकू नरवाल ने गुजरात के लिए डिफेंस में दो टैकल प्वाइंट लिए थे.
दूसरे हाफ में दिखी गुजरात की वापसी
गुजरात ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे मिनट में ही यूपी को ऑल आउट के करीब भेजा था. सब्सीच्यूट के तौर पर आने वाले रोहित तोमर ने अकेला खिलाड़ी होते हुए यूपी को ऑल आउट होने से बचाया, लेकिन अगली ही रेड में गुजरात ने यूपी को समेटते हुए यूपी की बढ़त घटाकर तीन प्वाइंट की कर दी थी. इसके बाद यूपी लगातार संघर्ष कर रही थी और गुजरात ने मैच में बढ़त ले ली थी. अंतिम 10 मिनट के खेल में गुजरात आगे चल रही थी. यूपी ने सुपर टैकल करते हुए फिर से बढ़त हासिल की थी.
आखिरी पांच मिनट का समय बचा होने पर दोनों टीमों के बीच केवल एक प्वाइंट का अंतर था. दो मिनट का समय बचे होने पर यूपी ने सुपर टैकल किया और तीन प्वाइंट की कीमती बढ़त हासिल कर ली. गुजरात ने भी वापसी की और दो प्वाइंट लेकर आखिरी मिनट के लिए खेल को रोचक बना दिया. रोहित ने प्वाइंट लेकर यूपी को फिर से दो प्वाइंट से आगे कर दिया. आखिरी रेड में सुपर टैकल करते हुए यूपी ने मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें: PKL 9: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बंगाल वॉरियर्स को आखिरी रेड में मिली हार, मनिंदर का सुपर-10 गया बेकार