PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में पुनेरी पलटन और यू मुंबा के बीच करीबी मुकाबला देखा गया. पुनेरी ने दो प्वाइंट के अंतर से मैच जीता और इस सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा. पलटन के कप्तान फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श ने शानदार प्रदर्शन किए. दोनों ने चार-चार रेड प्वाइंट्स लिए तो वहीं असलम इनामदार ने सबसे अधिक नौ प्वाइंट्स अपने नाम किए.


दूसरे मैच में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को सात प्वाइंट के अंतर से हराया. बेंगलुरु एक समय 15 से अधिक प्वाइंट से पिछड़ रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की. यूपी के लिए प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने 14-14 रेड प्वाइंट्स लिए. बेंगलुरु के लिए विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया. आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल और आंकड़ों में क्या बदलाव हुए हैं.


 प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table)


सीजन की दूसरी जीत हासिल करने वाली यूपी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. दूसरी हार के बाद मुंबा पांचवें स्थान पर आ गई है. सीजन की पहली हार झेलने वाली बेंगलुरु छठे स्थान पर है तो वहीं सीजन की पहली जीत हासिल करने वाली पुनेरी पलटन आठवें स्थान पर आ गई है. लगातार चार मैच जीत चुकी दबंग दिल्ली पहले स्थान पर है.


प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats)





आज के मैच में 14 रेड प्वाइंट्स लेने वाले सुरेंदर गिल सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सुरेंदर अब तक खेले चार मैचों में 47 रेड प्वाइंट्स ले चुके हैं. नवीन कुमार चार मैचों में 53 रेड प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. नवीन लगातार चार सुपर 10 लगाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं.


डिफेंडर्स में बंगाल वॉरियर्स के गिरीश एर्नाक चार मैचों में 17 टैकल प्वाइंट्स के साथ सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. दबंग दिल्ली के कृष्ण कुमार ढुल 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया, पुराने अवतार में दिखे प्रदीप नरवाल; किया दमदार प्रदर्शन


PKL 9: यू मुंबा को हराकर पुनेरी पलटन ने हासिल की सीजन की पहली जीत, फजल अत्राचली और नबीबख्श चमके