PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 का बेंगलुरु लेग समाप्त हो चुका है. बेंगलुरु लेग के आखिरी दिन दो मुकाबले खेले गए. पहला मैच यू मुंबा और गुजरात जॉयंट्स के बीच खेला गया. बेहद रोमांचक रहे इस मुकाबले में मुंबा ने जीत हासिल की. दिन का दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स तथा दबंग दिल्ली के बीच हुआ. बंगाल ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है. आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं. 


प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table)


लगातार दूसरी हार के बावजूद दिल्ली की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली को इस हार से भी एक प्वाइंट मिला है और उनके पास सात मैचों में 27 प्वाइंट हो गए हैं. सीजन की चौथी जीत हासिल करने वाली यू मुंबा छठे स्थान पर आ गई है. बंगाल ने भी सीजन की चौथी जीत हासिल की है और अच्छे स्कोर डिफरेंस के साथ वे पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं. 


प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats)




दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार लगातार सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. नवीन ने आज के मैच में 10 रेड प्वाइंट्स लिए और अब उनके नाम सात मैचों में 91 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं. वह लगातार सात मैचों में सुपर 10 लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. गुजरात के एचएस राकेश सात मैचों में 90 रेड प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 



बंगाल के डिफेंडर गिरीश एर्नाक का जबरदस्त प्रदर्शन लगातार जारी है. गिरीश ने आज पांच टैकल प्वाइंट लिए और उनके नाम सात मैचों में सबसे अधिक 28 टैकल प्वाइंट हो गए हैं. गिरीश इस सीजन सबसे अधिक तीन हाई फाइव लगाने वाले डिफेंडर हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स के सुनील कुमार 23 टैकल प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: यू मुंबा ने गुजरात जॉयंट्स को हराया, पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ में किया धमाल


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी