PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज ट्रिपल पंगा देखने को मिला. आज के तीनों मुकाबले काफी शानदार रहे. पहला मुकाबला बेंगलुरू बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला गया. इस मैच में बेंगलुरु ने 15 प्वाइंट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और सीजन की चौथी जीत हासिल की. इस मैच में बेंगलुरु के लिए भरत ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का तीसरा सुपर 10 लगाया.


दिन का दूसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में टाइटंस की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन एक बार फिर से देखने को मिला. जयपुर ने मुकाबले को बड़े अंतर से जीता और इस सीजन लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. दिन का आखिरी मुकाबला गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया. काफी करीबी रहे इस मुकाबले में गुजरात ने धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल की. हरियाणा को लगातार चौथी हार मिली है.


प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table)


छह मैचों में पांच जीत के साथ जयपुर पहले स्थान पर आ गई है. दिल्ली ने भी पांच मैच जीते हैं, लेकिन अब जयपुर का स्कोर डिफरेंस सबसे अधिक हो गया है. बेंगलुरु तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टाइटंस की टीम सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.


प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats)



आज के मुकाबले में 18 रेड प्वाइंट लेने वाले गुजरात के राकेश के नाम छह मैचों में 78 रेड प्वाइंट हो गए हैं. वह दूसरे सबसे अधिक रेड प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार छह मैचों में 81 रेड प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. नवीन इस सीजन लगातार छह सुपर 10 लगाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं. डिफेंस में बंगाल के गिरीश एर्नाक लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं. गिरीश के नाम 6 मैचों में 23 टैकल प्वाइंट्स हो चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें: