PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज तीन मुकाबले खेले गए. पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में गुजरात जॉयंट्स ने डिफेंस के दम पर तेलुगू टाइटंस को हराया है. दिन का आखिरी मुकाबला भी डिफेंडर्स के नाम रहा जिसमें यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को मात दी है. आइए जानते हैं आज के मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं.


प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table)


सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने के साथ ही बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है. दिल्ली को लगातार तीसरी हार मिलने का नुकसान प्वाइंट्स टेबल में हुआ है और वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं. गुजरात ने आज जीत हासिल करके टॉप सिक्स में जगह बना ली है. मुंबा को जीत का अच्छा फायदा हुआ है और वे अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं.


प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats)




नवीन कुमार का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और वह सीजन के सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. नवीन ने आज 16 रेड प्वाइंट्स लिए और अब उनके नाम आठ मैचों में 107 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं. नवीन ने लगातार आठवां सुपर-10 लगाया है और इस सीजन 100 प्वाइंट पूरे करने वाले पहले रेडर बने हैं. बेंगलुरु के भरत ने भी लंबी छलांग लगाई है और आज के मैच में 20 प्वाइंट लेने के साथ तीसरे सबसे सफल रेडर बन गए हैं. भरत के नाम आठ मैचों में 92 रेड प्वाइंट हो गए हैं.



डिफेंस में भले ही गिरीश एर्नाक आज के मैच में कोई भी प्वाइंट नहीं ले पाए, लेकिन वह सीजन के बेस्ट डिफेंडर बने हुए हैं. गिरीश के नाम आठ मैचों में सबसे अधिक 28 टैकल प्वाइंट हैं. गुजरात के सौरभ गुलिया और मुंबा के सुरिंदर सिंह के नाम 24-24 टैकल प्वाइंट्स हो चुके हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स के सुनील कुमार ने भी 24 टैकल प्वाइंट्स लिए हैं.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: गुजरात जॉयंट्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया, दिग्गजों से भरी टाइटंस को मिली सातवीं हार


PKL 9: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया, भरत ने अकेले लिए 20 रेड प्वाइंट