PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 10वें दिन दो मुकाबले खेले गए. दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे और अंत तक विजेता का पता लगा पाना बेहद कठिन था. पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को एक प्वाइंट के अंतर से हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की. इस मुकाबले में थलाइवाज ने आखिरी दो मिनट में शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की.
दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला और भी रोमांचक रहा. इस मैच में पहले 25 मिनट तक दिल्ली बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन अंतिम 15 मिनट काफी नाटकीय रहे. हरियाणा ने मैच को अंत तक करीबी बनाए रखा था, लेकिन दिल्ली ने आखिरी रेड में बाजी मार ली. दिल्ली ने सीजन की लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं.
प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table)
लगातार इस सीजन का पांचवां मुकाबला जीतने वाली दबंग दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में खुद को पहले स्थान पर और मजबूत कर लिया है. दिल्ली का स्कोर डिफरेंस भी 58 का हो चुका है. तीन जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे स्थान पर है. बंगाल वॉरियर्स ने भी दो जीत हासिल की है, लेकिन जयपुर ने इकलौती हार में भी एक प्वाइंट हासिल किया था.
प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats)
नवीन कुमार पांच मैचों में 68 रेड प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. नवीन लगातार पांच सुपर 10 लगाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं. चार मैचों में 38 रेड प्वाइंट्स ले चुके हरियाणा के मनजीत सातवें स्थान पर आ गए हैं. पांच मैचों में 18 टैकल प्वाइंट्स के साथ दिल्ली के कृष्ण कुमार ढुल सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले डिफेंडर बन गए हैं. चार मैचों में 17 टैकल प्वाइंट्स के साथ बंगाल वॉरियर्स के गिरीश एर्नाक दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज को मिली सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को दी पटखनी
PKL 9: प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव