प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठ सफल सीजन हो चुके हैं. लीग का पहला सीजन 2014 में खेला गया था और अब यह लीग काफी ज्यादा मशहूर हो चुकी है. लीग के पहले सीजन में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में टीमों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। पांचवें सीजन से ही लीग में 12 टीमें खेल रही हैं. आठ सीजन बीत जाने के बावजूद अब तक केवल एक ही टीम ऐसी रही है जिसने एक से अधिक बार टाइटल जीतने में सफलता पाई है. कुछ टीमें तो ऐसी भी हैं जो अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी हैं.


आइए एक नजर डालते हैं हर सीजन के विजेता टीमों पर



  1. 2014 में खेले गए पहले सीजन में यू मुंबा को हराते जयपुर पिंक पैंथर्स विजेता बनी थी. मुंबा के कप्तान अनूप कुमार ने सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लिए थे तो वहीं मंजीत छिल्लर ने सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे.

  2. दूसरे सीजन में यू मुंबा फिर से फाइनल में पहुंची थी और इस बार उनका सामना बेंगलुरु बुल्स से हुआ था. बुल्स को हराते हुए मुंबा ने पहली बार टाइटल जीता था. काशीलिंग अड़के ने सबसे अधिक रेड प्वाइंट और रविंदर पहल ने सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लिए थे.

  3. तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन में पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन बार टाइटल अपने नाम किया था. पटना ने मुंबा, जयपुर और गुजरात जायंट्स को हराते हुए टाइटल जीते थे.


  4. दूसरे सीजन का फाइनल गंवाने वाली बेंगलुरु ने छठे सीजन में पहली बार टाइटल जीता था. उन्होंने गुजरात को हराते हुए टाइटल अपने नाम किया था.




  5. सातवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली फाइनल में भिड़ी थीं. बंगाल ने पांच प्वाइंट से फाइनल जीतते हुए टाइटल अपने नाम किया था.




  6. आठवें सीजन में फिर से दिल्ली की टीम फिर से फाइनल में पहुंची थी और इस बार उनका सामना पटना से हुआ था. एक प्वाइंट से फाइनल जीतते हुए दिल्ली ने टाइटल अपने नाम किया था.




यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा से जुड़ी हर वो बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे


Pro Kabaddi League 2022: जानें यूपी योद्धा का पूरा शेड्यूल, कब और किससे होगी भिड़ंत