Pro Kabaddi League Top Raiders in PKL history: बुधवार, 22 दिसंबर को दो साल बाद प्रो कबड्डी लीग फिर से शुरू हो गया और सीजन के दूसरे मैच में ही रोमांच की सीमा पार हो गई. मैच बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन दोनों टीमों के रेडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. जहां तेलुगु टाइटंस के रेडर्स 21 रेड प्वाइंट हासिल करने में सफल रहे, तो तमिल थलाइवाज ने 16 रेड किए. यही वजह है कि कबड्डी के मुकाबले में रेडर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. तो चालिए जानते हैं कि इतिहास के सबसे बेहतरीन पांच रेडर्स कौन हैं.


No. 1


सीजन 8 के शुरू होने से पहले पाइरेट्स से योद्धा बने परदीप नरवाल प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे सफल रेडर हैं. परदीप ने अब तक 108 पीकेएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1168 रेड अंक हासिल किए हैं जो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक है. उनका अविश्वसनीय रेडिंग स्किल उन्हें इस लीग का सर्वश्रेष्ठ रेडर बनाता है.


No. 2


प्रो कबड्डी में शीर्ष रेडर्स में पुनेरी पलटन के राहुल चौधरी दूसरे स्थान पर हैं, जो सीजन से पहले तमिल थलाइवाज से पलटन की टीम में शामिल हुए हैं. राहुल चौधरी अब तक 122 प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने 955 रेड प्वाइंट हासिल किया है. यही नहीं वो 1000 से अधिक अंक हासिल करने वाले पीकेएल इतिहास के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी हैं.


No. 3


जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान और दिग्गज रेडर दीपक निवास हुड्डा अब तक प्रो कबड्डी के इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर हैं. हुड्डा के नाम 856 रेड प्वाइंट हैं. उन्होंने अब तक पीकेएल में 123 मैच खेले हैं. यही नहीं, पीकेएल के शीर्ष 10 रेडर्स में जगह बनाने वाले वो एकमात्र ऑलराउंडर भी हैं.


No. 4


इस सूची में चौथे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर हैं, जो 115 मैचों में 790 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. अजय ठाकुर तमिल सीजन 8 से पहले थलाइवाज का साथ छोड़कर दिल्ली दबंग केसी के साथ जुड़ गए और कबड्डी के मैट पर इस सीजन अपनी दबंगई दिखाने के लिए तैयार हैं. थलाइवाज से पहले अजय ठाकुर चौथे सीजन तक बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन का हिस्सा रहे थे.


No. 5


बंगाल वॉरियर्स के मौजूदा कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. मनिंदर ने सिर्फ 80 मैच खेले हैं और अब तक 738 अंक हासिल कर चुके हैं. यही नहीं वो लगभग 10 रेड प्वाइंट की औसत से प्रति मैच अंक हासिल करते हैं, जो उन्हें लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल करता है.