Pro Kabaddi League Season 8: इन डिफेंडर्स ने कबड्डी के मैट पर रेडर्स को किया है सबसे अधिक परेशान, जानिए टॉप पांच में कौन-कौन हैं शुमार
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स की लिस्ट में मंजीत छिल्लर सबसे आगे हैं, इन्होंने अब तक पीकेएल इतिहास में 324 अंक टैकल कर के हासिल किए हैं.
Pro Kabaddi League Top Defenders in PKL history: दो सालों के इंतज़ार के बाद फिर से प्रो कबड्डी लीग शुरू हो चुका है और पहले दिन खेले गए तीन मुक़ाबलों में डिफेंडर्स ने अपनी ताकत दिखा दी है. संदीप ने तेलुगू के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में ही शानदार डिफेंस से तमिल थलाइवाज के खिलाफ पिछड़ने के बाद टीम को वापसी कराई और अंत में मुक़ाबला टाई हो गया. प्रो कबड्डी के इतिहास में ऐसे कई मैच देखे गए हैं, जिसमें डिफेंडर्स ने अपने दम पर मैच पलट दिया हो. तो चलिए जानते हैं कि इस लीग के पांच सबसे बड़े डिफेंडर्स कौन हैं और वो इस सीजन किस टीम की डिफेंस को और मजबूत करने वाले हैं.
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज की डिफेंस को संभालने के बाद मंजीत छिल्लर सीजन 8 के शुरू होने से पहले वो दबंग दिल्ली की टीम में आ गए हैं. पीकेएल सीजन में मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर का खिताब जीत चुके मंजीत ने अभी तक 108 मैच खेले हैं और 324 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं. सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने के मामले में मंजित सबसे आगे खड़े हैं.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रविंदर पहल हैं. साल 2014 में दबंग दिल्ली के साथ अपने प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत करने से पहले गुजरात जायंट्स में शामिल हो गए हैं. वो 112 मुक़ाबलों में अभी तक 307 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं.
ईरान के दिग्गज डिफेंडर फज़ल अत्राचली सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. अत्राचली प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी हैं. लीग के चौथे सीजन में बेस्ट डिफेंडर का खिताब जीतने वाले फज़ल अत्राचली यू मुंबा के लिए लगातार तीसरे सीजन में टीम की डिफेंस को संभालेंगे. अब तक 104 मुक़ाबलों में वो 298 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं.
जब बात डिफेंस की हो, तो संदीप नरवाल इसमें कहां पीछे रहने वाले हैं. अपने ऑलराउंड खेल से प्रो कबड्डी लीग में कई मैच अकेले अपने दम पर जिताने वाले संदीप ने शुरुआती तीन सीजन में पटना पायरेट्स की डिफेंस को संभाला. इस बार उन्हें दबंग दिल्ली की डिफेंस को और मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. मंजीत अब तक 125 मुक़ाबलों में 282 टैकल कर चुके हैं.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुरजीत सिंह हैं, जो पुनेरी पलटन से तमिल थलाइवाज में शामिल हुए हैं. प्रो कबड्डी के तीसरे सीजन में अपने लीग करियर की शुरुआत करने वाले सुरजीत ने अब तक 95 मैच खेले हैं और 264 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं.