Pro Kabaddi League 2022: दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को 41-27 से हराकर की विजयी शुरुआत, नवीन कुमार ने लगाया सुपर 10
Naveen Kumar ने पीकेएल में कप्तानी डेब्यू मैच में किया कमाल, 13 प्वाइंट्स लेते हुए अपनी टीम को जिताया
Dabang Delhi vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली ने शानदार शुरुआत की है. सीजन के पहले मैच में दिल्ली ने यू मुंबा को बड़े अंतर से हराया है. दिल्ली ने बेंगलुरु के श्री कंतीरावा स्टेडियम में खेले गए इस मैच को 41-27 के अंतर से अपने नाम किया है. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने एक बार फिर से सीजन की शानदार शुरुआत की है और पहले ही मैच में सुपर टेन लगाया है.
नवीन ने मैच में कुल 13 प्वाइंट हासिल किए और सबसे अधिक प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. पहले हाफ की समाप्ति होने तक ही दिल्ली ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. पहला हाफ समाप्त होने तक दिल्ली 10 प्वाइंट की बढ़त ले चुकी थी. दूसरे हाफ में भी दिल्ली का दमदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने मुंबा को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया.
मुंबा ने इस सीजन युवा खिलाड़ी गुमान सिंह को एक करोड़ से अधिक रुपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन सीजन के पहले मुकाबले में गुमान ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. पूरे मैच में गुमान केवल चार ही प्वाइंट हासिल कर सके जिसमें से एक उन्होंने बोनस के रूप में लिया था. दिल्ली के लिए नवीन के अलावा आशु मलिक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए सात प्वाइंट हासिल किए. दिल्ली की डिफेंस ने भी खेल में अपना महत्व साबित किया. संदीप ढुल और कृष्ण कुमार ढुल ने चार-चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए।
यह भी पढ़ें: