(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League के एलिमिनेटर राउंड में टकराएंगी चार टीमें, यहां जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले
प्रो कबड्डी लीग अब एलिमिनेटर स्टेज में पहुंच गई है. यहां चार टीमें आमने-सामने हैं.
प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब एलिमिनेटर (Eliminator) राउंड शुरू होने जा रहे हैं. इस स्टेज में दो मैच खेले जाएंगे. इन दो मैचों में विजेता रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहले से मौजूद पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली से टकराएंगी. एलिमिनेटर राउंड के इन दो मैचों में कौन-कौन सी टीमें टकराएंगी और यह मुकाबले कब खेले जाएंगे? पूरी जानकारी यहां पढ़ें..
1. प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर राउंड में किन-किन टीमों के बीच मुकाबला है.
इस राउंड में दो मुकाबले हैं. पहले मुकाबले में यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन आमने-सामने हैं. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टक्कर बेंगलुरु बुल्स से है.
2. यह मुकाबले कब खेले जाएंगे?
पहला एलिमिनेटर मैच 21 फरवरी शाम 7.30 बजे और दूसरा मुकाबला भी इसी दिन 8.30 बजे खेला जाएगा.
2. मैच कहां हो रहे हैं?
प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.
3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.
4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
यह भी पढ़ें..
Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई