Pro Kabaddi league Season 8, UP Yoddha vs Haryana Steelers: आज (रविवार) बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 73वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) से होगा. दोनों टीमों ने इस सीजन प्रो कबड्डी में अपना आधा सफर तय कर लिया है. यूपी योद्धा ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है और वो 38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. इस मैच में जीत हासिल कर यूपी योद्धा पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है लेकिन 5 मैच हारने की वजह से वो 34 अंकों के साथ तालिका में 9वें स्थान पर हैं. स्टीलर्स इस मैच में जीत हासिल कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
शानदार फॉर्म में हैं दोनों टीमों की डिफेंस
इस सीजन में सभी टीमों के आखिरी पांच मैचों पर नज़र डालें, तो यूपी योद्धा एकमात्र टीम है, जिसने कोई मैच नहीं गंवाया है. आखिरी पांच में से चार जीत और एक टाई करने वाली यूपी योद्धा शानदार फॉर्म में है. परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने रेडिंग विभाग को संभाला हुआ है, तो श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) ने रेडिंग विभाग को और मजबूत कर दिया है. डिफेंस में आशु सिंह (Ashu Singh), नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) और सुमित सांगवान (Sumit Kumar) की तिकड़ी हर टीम के रेडर्स पर भारी पड़ी है.
दूसरी ओर तेलुगू टाइटंस ने आखिरी कुछ मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन किया है. दबंग दिल्ली को हराकर पिछले मुकाबले में शानदार जीत करने वाली हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान विकास खंडोला (Vikash Khandola) शानदार फॉर्म में हैं, जयदीप (Jaideep) और सुरेंदर नाडा (Surender Nada) डिफेंस में लगातार अंक हासिल कर रहे हैं और रेडर्स को रोकने में सफल रहे हैं. विजय (Vijay) और आशीष (Ashish) की फॉर्म स्टीलर्स के रेडिंग विभाग को और मजबूत करती है.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यूपी योद्धा को दो मुकाबलों में जीत मिली है, तो दो ही बार स्टीलर्स ने बाज़ी मारी है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है. जबकि इस सीजन 12 जनवरी को हुई दोनों टीमों के बीच पहली भिडंत बराबरी पर समाप्त हुई थी.