PKL: एक ही रेड में 8 अंक हासिल कर Pradeep Narwal ने रच दिया था इतिहास, ये हैं Pro Kabaddi League के सबसे यादगार रेड
PKL: प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे बेहतरीन रेड, जिसने पलक छपकते ही मैच का पासा पलट दिया. इस लिस्ट में पहले स्थान पर परदीप नरवाल हैं, जिन्होंने एक ही रेड में आठ अंक हासिल किए थे.
Pro Kabaddi League, Memorable Raid of PKL History: पिछले कुछ सालों से प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) देश का ऐसा इवेंट बन गया है, जिसको लेकर फैंस के बीच उत्साह बनी रहती है. इसकी वजह है रेडर्स और डिफेंडर्स (Defenders) की बीच होने वाली टक्कर. कभी रेडर (Raider) अकेले पूरी टीम पर भारी पड़ जाता है, तो कभी एक डिफेंडर मैच का पासा पलट देता है. पिछले कुश सालों से प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) में ऐसे कई रेडर्स देखने को मिले हैं जिनके हैरतंगेज रेड ने दर्शकों को दांतों तले उंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया है. कुछ रेडर्स ऐसे ही भी हैं जिनकी रेड आज भी फैंस के दिमाग में तरोताज़ा है. तो चालिए आज हम उन्हीं तीन सबसे यादगार रेड (Memorable raid) पर नज़र डालते हैं.
परदीप नरवाल बनाम हरियाणा स्टीलर्स
रिकॉर्ड ब्रेकर (Record Breaker) के नाम से प्रो कबड्डी लीग में मशहूर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) पीकेएल के इतिहास के सबसे बड़े रेडर हैं. डुबकी किंग (Dubki King) के नाम से भी जाने जाने वाले परदीप ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और पीकेएल की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाफ मैच में परदीप ने कुछ ऐसा असंभव कर दिया जिसके बारे में कोई व्यक्ति सपने में भी नहीं सोच सकता है.
उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पूरे छह डिफेंडर्स को आउट कर स्टीलर्स को ऑल-आउट कर दिया था. जिसके लिए उन्हें एक ही रेड में 8 अंक मिले, जिसमें 6 डिफेंडर्स को आउट करने के लिए मिले और दो ऑल-आउट के बोनस अंक. नरवाल को हरियाणा के डिफेंडर्स ने घेर लिया था, उन्होंने दो खिलाड़ियों को छूकर एक डुबकी लगाई, फिर रास्ते में दो डिफेंडर्स को छूआ, फिर उन्हें पकड़ने के लिए डिफेंडर्स आए, तो उन्होंने एक और बेहतरीन डुबकी लगाई और हाफ-लाइन को छू लिया.
काशीलिंग अडके बनाम हरियाणा स्टीलर्स
पीकेएल इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर में से एक काशीलिंग अडके (Kashiling Adake) ने फैंस को कई यादगार लम्हें दिए हैं. वो जिस भी टीम के लिए खेले हैं, उसके लिए वो एक विश्वसनीय रेडर रहे हैं. प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 में यू मुंबा (U Mumba) की तरफ से खेलते हुए काशीलिंग ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एक अविश्वसनीय रेड की, जिससे यू मुंबा ने हारते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.
मैच के आखिरी लम्हों में यू मुंबा की टीम स्टीलर्स के खिलाफ चार अंकों से पीछड़ रही थी और उन्हें जीत हासिल करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी. तभी काशीलिंग एक ऐतिहासिक सुपर रेड कर, वो चमत्कार कर दिया. पहले वो स्टीलर्स के हाफ में अंदर गए, एक कॉर्नर डिफेंडर ने उनका पैर को पकड़ लिया. इसके बाद काशी ने आसानी से पहले एंकल को छुड़ाया और फिर दो अन्य डिफेंडर्स को छूकर अपने हाफ में आ गए. इस तरह यू मुंबा ने 29-28 से मैच जीत लिया.
अजय ठाकुर बनाम यूपी योद्धा
पीकेएल (PKL) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Ajay Thakur) लीग में सबसे अच्छे रेडर में से एक हैं. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालें खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कई मैच जिताऊ प्रदर्शन दिए हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ रेड में से एक यूपी योद्धा के खिलाफ देखने को मिली थी, जब मैच में आखिरी 30 सेकेंड का खेल बचा था और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) एक अंक से पीछे चल रही थी.
ठाकुर ने यूपी के हाफ में जाकर शानदार सुपर रेड कर पांच सेकंड के अंदर तीन अंक बटोरे. तीन डिफेंडर्स ने उन्हें कोर्ट के बाएं कॉर्नर पर पकड़ लिया, उनसे खुद को छुड़ाने के प्रयास में उन्होंने पूरी ताकत लगा दी और कोर्ट के बिना बाहर गए, डिफेंडर्स को पछाड़ा और अपने हाफ में वापस आ गए. इस तरह तमिल थलाइवाज को उन्होंने हारते हुए मैच में अचानक जीत दिला दी.