Pro Kabaddi League 2021-22: पटना पायरेट्स के कोच राम मेहर सिंह ने कह दी ये बड़ी बात, आने वाले समय में इस खिलाड़ी को बताया सुपरस्टार
Pro Kabaddi Future Star: पायरेट्स के डिफेंस की दीवार बन चुके मोहम्मद्रेज़ा चियानेह एक हाई-5 के साथ, इस सीजन 10 सफल टैकल कर चुके हैं और वो सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स की सूची में चौथे स्थान पर है.
Patna Pirates Coach Ram Mehar Singh on Mohammadreza Chiyaneh: मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग के पहले मुक़ाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 38-26 से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. जिसके बाद टीम को कोच राम मेहर सिंह (Ram Mehar Singh) काफी खुश नज़र आए. कोच ने जीत के लिए पूरी टीम की सराहना की और डिफेंस के प्रदर्शन से काफी खुश नज़र आए. दो बार के एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट राम मेहर सिंह ने टीम के युवा डिफेंडर मोहम्मद्रेज़ा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) की जमकर तारीफ की. यही नहीं उन्होंने इस ईरान की दीवार को आने वाले समय का सुपरस्टार बताया.
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना पायरेट्स के कोच राम मेहर सिंह ने कहा, मैं अपने रेडरों (Raiders) से बहुत खुश हूं, हमारे पास एक युवा खिलाड़ी और उस तिकड़ी में दो अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे एक साथ टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. मोहम्मद्रेज़ा के बारे में बोलते हुए कोच ने कहा, “वो एक अग्रेसिव खिलाड़ी है, साथ ही उनका अपने टैकल पर पूरा नियंत्रण रहता है. आने वाले 5-6 सालों में लीग के बेस्ट डिफेंडर्स (Defenders) में शुमार किए जाएंगे. चियानेह को पूरी टीम सपोर्ट है और उन्हें खुल कर खेलने की आज़ादी है. उनके टैकल से टीम के प्रदर्शन पर फर्क पड़ता है और रेडर्स को मदद मिलती है.
अभी तक तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद पटना पायरेट्स के पास 11 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. सीजन में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाफ शानदार जीत के साथ आगाज करने वाली पायरेट्स की टीम को अगले मुक़ाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) से करीबी मुक़ाबले में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में भी मोहम्मद्रेज़ा ने शानदार प्रदर्शन किया था और कबड्डी लीग के सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को 4 बार अकेले टैकल किया था, जिसमें दो बार सुपर टैकल शामिल था. कल रात को खेले गए मुक़ाबले में भी इस ईरानी दीवार ने राहुल चौधरी जैसे रेड मशीन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मोहम्मद्रेज़ा अभी तक इस सीजन में 10 सफल टैकल के साथ 12 टैकल प्वाइंट हासिल कर चुके हैं और सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स की सूची में चौथे स्थान पर है. इस समय पटना के डिफेंस की दीवार बन चुके चियानेह एक हाई-5 (High-5) पूरा कर चुके हैं. जिस तरह से अभी तक इसी ईरानी डिफेंडर का प्रदर्शन रहा है, वो वाकई में तारीफ के काबिल हैं और आने वाले समय में अगर वो इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो वो जरूर एक बेहतरीन डिफेंडर बन सकते हैं.