PKL 2021 Live Streaming: आज से गूंजेगी 'कबड्डी-कबड्डी' की आवाज, पहले दिन खेले जाएंगे तीन मुकाबले
Pro Kabaddi Season 8: प्रो-कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर यानी आज से शुरू हो जाएगा. इस रोमांचक लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले दिन का शेड्यूल जान लीजिए.
PKL 2021: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का काउंटडाउन पूरा हो चुका है. इस रोमांचक लीग का आठवां सीजन बुधवार यानी आज से शुरू हो जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह से इस लीग का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार पूरे एहतियात के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है. एक बार फिर 12 टीमें इस खिताब को जीतने के लिए दांव पेच लड़ाती हुई नजर आएंगी. पहले दिन कबड्डी के तीन मुकाबले खेले जाएंगे. चलिए जान लेते हैं कि पहले किन टीमों के बीच मुकाबले होंगे, मुकाबले किस समय होंगे और फैंस इसका लुत्फ कैसे उठा सकते हैं.
पहले दिन होंगे ये तीन मुकाबले
1. पहला मैच बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
2. कबड्डी का दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा.
3. प्रो कबड्डी लीग के तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होगा.
कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
अब तक प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे.
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
प्रो-कबड्डी लीग के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी अपडेट आपको www.abplive.com पर मिल जाएंगे.
पिछली बार किसने जीता था टाइटल?
प्रो-कबड्डी लीग के अब तक सभी सीजन काफी शानदार रहे हैं और फैंस ने लीग को काफी पसंद किया है. इस टूर्नामेंट का पिछला सीजन साल 2019 में आयोजित किया गया था. पिछली बार प्रो-कबड्डी लीग का खिताब बंगाल वॉरियर्स ने जीता था. फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को हराया था.