Rahul Chaudhari: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन की नीलामी काफी रोचक रही थी. नीलामी में युवा खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, लेकिन दिग्गजों को नुकसान झेलना पड़ा. पवन सहरावत को 2.26 करोड़ रूपये के साथ लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया गया. बेहद कम अनुभव होने के बावजूद गुमान सिंह भी करोड़पति बन गए हैं. गुमान को यू मुंबा ने खरीदा है. कई दिग्गज ऐसे भी रहे जिन्हें किसी टीम ने खरीदा ही नहीं.


अब तक लीग इतिहास में देखा गया है कि खिलाड़ियों को उनके नाम के हिसाब से कीमत मिलती रही है. हालांकि, इस बार टीमों ने अपनी रणनीति बदली और नाम के बजाय फॉर्म को देखते हुए अपने पैसे लगाए. कुछ दिग्गज तो इतने कम दाम में बिके हैं कि उसे देखकर भी आश्चर्य होता है. एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े खिलाड़ियों पर जिन्हें बेहद कम कीमत मिली है.


राहुल चौधरी


शोमैन और पोस्टर ब्वॉय के नाम से मशहूर राहुल चौधरी के लिए पिछले कुछ सीजन बेहद खराब रहे हैं. फॉर्म से जूझ रहे राहुल को नौवें सीजन की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा झटका लगा था. राहुल को पहले तो नीलामी में किसी ने खरीदा ही नहीं था और जब उन्हें खरीदा गया तो केवल 10 लाख रूपये की कीमत लगी. जयपुर पिंक पैंथर्स ने राहुल को खरीदा है. 


सिद्धार्थ देसाई


बाहुबली के नाम से मशहूर रेडर सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटंस ने एक करोड़ रूपये से अधिक की कीमत में खरीदा था. हालांकि, पिछले सीजन चोट के कारण सिद्धार्थ अधिकतर समय खेल ही नहीं पाए थे. टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर नौवें सीजन की नीलामी में दोबारा 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा. सिद्धार्थ के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए यह राशि बेहद कम लगती है.


दीपक निवास हूडा


दीपक लीग इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. दीपक ऑलराउंडर हैं, लेकिन रेडिंग उनकी मजबूती है. वह लीग में अपने 1,000 रेड प्वाइंट्स पूरे करने के करीब हैं. पिछले सीजन जयपुर के लिए खेलने वाले दीपक को इस बार बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा है. दीपक को केवल 43 लाख रूपये मिले हैं. 


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: कबड्डी के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन के लिए किसी ने नहीं खरीदा


Pro Kabaddi League 2022: सबसे सफल रेडर हैं प्रदीप नरवाल, जानें हर सीजन के बेस्ट रेडर्स