Pro Kabaddi league Season 8, Bengaluru Bulls vs Patna Pirates: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 67वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने 40-39 से हरा दिया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरी में बंगाल वॉरियर्स ने इस सीजन के पहले मकाबले में हार का बदला लेते हुए पवन सहरावत की टीम को हरा दिया. हालांकि इस मैच में पवन सहरावत ने फिर से अपना सुपर 10 लगाया, जबकि दूसरी ओर मनिंदर सिंह सुपर 10 से चूक गए. सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) इस मैच में सबसे अधिक टैकल प्वाइंट (Tackle points) हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो बंगाल वॉरियर्स की ओर से अबोजर मिघानी (Abozar Mighani) ने तीन टैकल प्वाइंट हासिल किया. इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स चौथे स्थान पर आ गई है, तो बुल्स दूसरे स्थान पर है.


वॉरियर्स ने की बेहतरीन शुरुआत


सीजन 6 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के कप्तान ने पहली रेड की. बोनस लेकर मनिंदर (Maninder Singh) ने टीम का खाता खोला लेकिन अबोजर मिघानी (Abozar Mighani) ने पवन को टैकल कर शुरुआती आंधी को रोकने की कोशिश की. पहले पांच मिनट में बंगाल ने 5-1 से बढ़त बना ली. इसके बाद बुल्स की डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और टीम को बराबरी दिलाई हालांकि पवन (Pawan Sehrawat) लगातार टैकल हो रहे थे. बंगाल वॉरियर्स के मिनंदर सिंह और बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत अभी तक 3-3 बार टैकल हो चुके थे. दोनों टीमों ने तीन तीन बोनस प्वाइंट (Bonus Points) भी हासिल कर लिया था. पहला हाफ खत्म हुआ तो बंगाल 14-13 से आगे थी. दोनों टीम की डिफेंस ने पवन और मनिंदर को रोकने में सफता हासिल की थी.


नबीबक्श ने बदल दी मैच की कहानी


दूसरे हाफ में चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) ने पहला अंक लेकर टीम को बराबरी दिलाई इसके बाद पवन ने शानदार रेड किया और लगातार तीन अंक लेकर बंगाल को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. सुकेश हेगडे (Sukesh Hegde) को टैकल कर बुल्स ने 20-17 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में पवन की आंधी बंगाल की डिफेंस से नहीं रुक रही थी, उन्होंने एक और रेड कर बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट किया और पवन ने अपना सुपर 10 पूरा किया. इसके बाद मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) ने वो रेड की जो सालों में एक बार ही देखने को मिलती है. उन्होंने बोनस के साथ 7 अंक लेकर बंगाल को 2 अंक से आगे कर दिया. हालांकि वो परदीप नरवाल की बराबरी नहीं कर पाए क्योंकि ये सभी तकनीकि अंक थे. इसके बाद बंगाल ने कभी भी बुल्स को आगे नहीं निकलने दिया. आखिरी रेड में सुकेश ने आउट होकर बंगाल के नाम जीत लिख दी.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर