Pro Kabaddi League Season 8, Bengal Warriors in this season so far: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का आधा सफर पूरा हो चुका है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi), बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने शानदार प्रदर्शन किया है और शुरू से ही टॉप की 6 टीमों में अपनी जगह बना के रखी है, तो तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans), पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के लिए ये सीजन उनके उम्मीदों के वि परीत रहा है. लीग के साथ साथ सभी टीमों ने अपने पहले हाफ का सफर पूरा कर  लिया है. तो चलिए आज बंगाल वॉरियर्स के पहले हाफ के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.


वॉरियर्स ने की शानदार शुरुआत


डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने लगातार दो मुकाबले जीतकर इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी. उसके बाद बुल्स से हारने के बाद टीम जीत की पटरी से उतरी और अगले 6 मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीत पाई. हालांकि मनिंदर सिंह (Maninder Singh) वो खिलाड़ी थे जो लगातार टीम के लिए अंक हासिल कर रहे थे और टीम को ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया. उनक प्रदर्शन ने टीम को प्रोत्साहित किया और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की खिलाफ टीम जीत दर्ज कर पटरी पर लौट आई.


दूसरे हाफ में संतुलित दिख रही है वॉरियर्स


टीम पिछले पांच में से सिर्फ एक मैच हारी है और तीन जीत दर्ज कर चुकी है. रेडिंग में अब मनिंदर सिंह अकेले नहीं रहे हैं. सुकेश हेगडे (Sukesh Hegde) और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) फॉर्म में दिख रहे हैं, वॉरियर्स की डिफेंस अबोजर मिघानी (Abozar Mighani) और रण सिंह (Ran Singh) के आने से पहले से मजबूत दिख रही है. अमित निरवाल (Amit Nirwal) और विशाल माने (Vishal Mane) ने भी कई बेहतरीन टैकल किए हैं और टीम बड़े बड़े रेडर्स को धूल चटाने के लिए तैयार है. टीम पिछले सीजन की तरह फॉर्म में लौट आई है और दूसरे हाफ में ज्यादा संतुलित लग रही है.


लय को बरकरार रखने की जरूरत


टीम ने इस सीजन 14 मुकाबले खेले हैं और 7 जीत दर्ज कर 41 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. टीम प्लेऑफ्स की दावेदारों में से एक है. हालांकि हालिया फॉर्म को बरकरार रख टीम आसानी से प्लेऑफ्स में जगह बना लेगी. मनिंदर सिंह सीजन के दूसरे बेस्ट रेडर है और रण सिंह जिस तरह से टैकल कर रहे हैं, लगता है वो इस सीजन अपना खिताब डिफेंड करने के इरादे से ही मैट पर उतरे हैं. टीम अच्छी लय में नजर आ रही है और खिताब की प्रदल दावेदार है.  


Pro Kabaddi League: कोरोना की चपेट में आए प्रो कबड्डी खिलाड़ी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव और इन टीमों के मैच स्थगित


Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी