Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स से हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात जायंट्स, हार से प्ले ऑफ्स की राह हो सकती है मुश्किल
Pro Kabaddi league 2021-22: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच सिर्फ 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें वॉरियर्स को दो जीत मिली है, तो दो में उन्हें हार मिली है.
![Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स से हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात जायंट्स, हार से प्ले ऑफ्स की राह हो सकती है मुश्किल Pro Kabaddi league season 8 Bengal Warriors vs gujarat giants head to head key players to watch maninder singh sukesh hegde parvesh bhaiswal Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स से हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात जायंट्स, हार से प्ले ऑफ्स की राह हो सकती है मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/1152797b87a635db9d4adf2249a8c666_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi league Season 8, Bengal Warriors vs Gujarat Giants: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 86वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगा. बंगाल वॉरियर्स अच्छी फॉर्म में है और पिछले पांच में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है. दूसरी ओर गुजरात जांयट्स ने सोमवार को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ्स क उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. जायंट्स 13 में से 4 मुकाबले ही जीत पाई है और वो अंक तालिका में 11वें पायदान पर है. इस मैच में जीत हासिल कर मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की टीम प्लेऑफ्स की दौड़ में बने रहना चाहेगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी जायंट्स
पिछले तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली गुजरात जायंट्स का फॉर्म इस सीजन अच्छा नहीं रहा है. टीम में कई दिग्गजों के होने के बावजूद 11वें पायदान पर मौजूद है. हरियाणा के खिलाफ टीम में कई बदलाव हुए और उस बदलाव ने टीम की किस्मत भी बदल दी. अजय कुमार (Ajay Kumar) और परदीप कुमार (Pardeep Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhaiswal) और गिरिश मारुती एर्नाक (Girish Maruti Ernak) ने भी नए रेडर्स का खूब साथ दिया. बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ भी ये टीम उसी अंदाज में खेलना चाहेगी. महेंदर राजपूत (Mahender Rajput) और राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) के साथ कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) भी पूरी ताकत लगाना चाहेंगे. बंगाल वॉरियर्स शानदार फॉर्म में है और रण सिंह (Ran Singh) ने टीम को संतुलित कर दिया है. मनिंदर के साथ मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) और सुकेश हेगड़े (Sukesh Hegde) शानदार फॉर्म में हैं. विशाल माने, अमित निरवाल और अबोजर की तिकड़ी रेडर्स के खिलाफ अभी तक कामयाब रहे हैं और जायंट्स को युवा रेडर्स को टैकल करने के लिए तैयार हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच सिर्फ 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें वॉरियर्स को दो जीत मिली है, तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. हालांकि इस सीजन के पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात को 31-28 से मात दी थी.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)