Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers Dream 11 Tips: अर्जुन और मनिंदर के बीच होगी पॉइंट्स बटोरने की होड़, इन डिफेंडर्स पर होगा रोकने का जिम्मा
Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग में आज (3 जनवरी) बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा.
Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 30वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स की भिड़ंत जयपुर पिंक पैंथर्स से होगी. दोनों ही टीमें अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं. लीग में बंगाल वॉरियर्स 10वें और जयपुर पिंक पैंथर्स 9वें स्थान पर हैं.
बंगाल वॉरियर्स ने लीग के शुरुआती 2 मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन पिछले 3 मैचों में उसे हार मिली है. टीम के रेडर मनिंदर सिंह लगातार पॉइंट्स बटोर रहे हैं लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी रहे हैं. इनके साथ ही अबोज़ार और अमित निरवाल भी अच्छा खेल रहे हैं. अबोज़ार ने इस सीजन में 7 सफल टेकल किए हैं. उन्होंने एक सुपर टेकल भी किया है. वहीं अमित ने पिछले मैच में जबरदस्त डिफेंस दिखाकर अपनी टीम के लिए 5 पॉइंट्स जुटाए थे.
पिंक पैंथर्स को अब तक 4 मैच में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. टीम के रेडर अर्जुन देशवाल गज़ब की लय में हैं. 4 मुकाबलों में उन्होंने 53 पॉइंट्स जुटाए हैं. उनके साथ ही कप्तान दीपक निवास हुडा का ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी है. नितिन रावल भी इस मैच में टीम के खास खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11 टीम:
1. अर्जुन देशवाल, रेडर (जयपुर पिंक पैंथर्स): कप्तान
2. मनिंदर सिंह, रेडर (बंगाल वॉरियर्स): उप कप्तान
3. अबोजार मोहाजरमिघानी, डिफेंडर (बंगाल वॉरियर्स)
4. दीपक निवास हुडा, ऑलराउंडर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
5. अमित निरवाल, डिफेंडर (बंगाल वॉरियर्स)
6. नितिन रावल, ऑलराउंडर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
7. शॉल कुमार, डिफेंडर राइट कवर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
दोनों टीमें:
बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
रेडर्स: मनिंदर सिंह (Maninder Singh), रविंद्र रमेश (Ravindra Ramesh Kumawat),सुकेश हेगड़े (Sukesh Hegde), सुमित सिंह (Sumit Singh), रिशांक देवाडिगा (Rishank Devadiga), आकाश पिकालमुंडे (Akash Pikalmunde), सचिन विट्टल (Sachin Vittala)
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद इस्माइल (Mohammad Esmaeil Nabibakhsh),मनोज गौड़ा (Manoj Gowda K), रोहित (Rohit)
डिफेंडर्स: रिंकू नारवाल (Rinku Narwal), अबूजर मोहजेर (Abozar Mohajer Mighani), परवीन (Parveen), विजिन थांगडूरै (Vijin Thangadurai), रोहित बन्ने (Rohit Banne), दर्शन (Darshan)
जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
रेडर्स: सुशिल गुलिया (Sushil Gulia), मोहम्मद अमिन नोसराती ( Mohammad Amin Nosrati), आमिर होसैन (Amir Hossein Mohammadmaleki), अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal), नवीन (Naveen), अशोक (Ashok), अमित नागर (Amit Nagar)
ऑलराउंडर्स: नितिन रावल (Nitin Rawal), सचिन नारवाल (Sachin Narwal), दीपक निवास हूडा (Deepak Niwas Hooda)
डिफेंडर्स: अमित हूडा (Amit Hooda), विशाल (Vishal), पवन (Pavan TR), इलावरासन ए (Elavarasan A), संदीप कुमार धूल (Sandeep Kumar Dhull), धर्मराज चेररलथं (Dharmaraj Cheralathan), अमित (Amit), शॉल कुमार (Shaul Kumar)
यह भी पढ़ें..
New Year Celebration: श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जमकर थिरके, ऐसे मनाया नए साल का जश्न