Pro Kabaddi league Season 8, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 51वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का सामना तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन 8-8 मुकाबले खेल चुकी हैं. तमिल थलाइवाज अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उन्होंने इस सीजन सिर्फ एक मैच ही गंवाया है. सिर्फ तमिल थलाइवाज और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने इस सीजन एक मैच ही गंवाया है. दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स को 5 मुकाबलों में हार मिली है और वो पिछले 5 में से चार मैच हारकर तालिका में 10वें स्थान पर खिसक गई है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


वॉरियर्स से पंगा लेने उतरेंगे थलाइवाज


लगातार दो मुकाबले जीतकर शानदार तरीके से सीजन का आगाज करने वाली बंगाल वॉरियर्स को पिछले 6 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत मिली है. टीम के कप्तान मनिंदर सिंह (Maninder Singh) अच्छी फॉर्म में हैं और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) भी फॉर्म में लौट चुके हैं, लेकिन डिफेंस में टीम पीछड़ जा रही है, जिसकी बदौलत टीम 10वें स्थान पर खिसक चुकी है. वॉरियर्स अपनी डिफेंस को दुरुस्त कर तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैट पर उतरना चाहेगी. दूसरी ओर थलाइवाज ने आखिरी कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले छह मुकाबलों से अजेय रहे हैं. टीम ने पटना पायरेट्स, दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC) और यू मुंबा (U Mumba) जैसी टीमों को ड्रा पर रोका है. सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) सीजन के बेस्ट डिफेंडर हैं, तो मनजीत (Manjeet Singh) तीन सुपर 10 पूरा कर चुके हैं. सागर (Sagar) और अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) टीम को कीमती अंक दिलाने का काम कर रहें है.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तमिल थलाइवाज को सिर्फ एक जीत मिली है और 7 बार बंगाल वॉरियर्स ने जीत हासिल की है. पिछले सीजन के दोनों मुकाबलों में भी वॉरियर्स ने ही बाज़ी मारी थी.  


Pro Kabaddi League 2021-22: IPL के तर्ज पर प्रो कबड्डी लीग में भी होगी बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर की पहचान, मैट पर इस रंग के स्लीव्स पहनेंगे खिलाड़ी


Pro Kabaddi: कबड्डी किंग परदीप नरवाल के ये हैं फेवरेट क्रिकेटर, कोच ने कहा स्टार तो रिकॉर्ड्स ने इन्हें बनाया दमदार