(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League: आज रात अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगी बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा, पवन सहरावत रच सकते हैं इतिहास
Pro Kabaddi League 2021-22: बेंगलुरु बुल्स ने आखिरी पांच से सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल की है तो मुंबा ने एक मैच जीते हैं और दो मुकाबले टाई किए हैं.
Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Bengaluru Bulls: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 78वें मुकाबले यू मुंबा (U Mumba) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा. बुल्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और 14 में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है. हालांकि टीम को आखिरी 5 में से सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर यू मुंबा ने इस सीजन में मिला-जुला प्रदर्शन किया है. टीम को आखिरी पांच में से सिर्फ एक जीत मिली है, जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं ओर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. दोनों टीमों ने अपने आखिरी मुकाबलों में जीत हासिल की है और इस मैच में जीत हासिल कर लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
बुल्स के रेडर्स को रोकने उतरेंगे सुल्तान के डिफेंडर्स
आखिरी मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के खिलाफ आखिरी लम्हों में जीत हासिल करने वाली बेंगलुरु बुल्स जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम के कप्तान पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) शानदार फॉर्म में है और उन्हें रोकना सभी टीमों के डिफेंडर्स के लिए चुनौती रही है. उनके साथ चन्द्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) और भरत ने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) और अमन (Aman) ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार टीम के लिए अंक हासिल किए हैं. दूसरी ओर यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) फॉर्म में लौट चुके हैं और तेलुगू के खिलाफ सीजन का पहला हाई-5 लगा चुके हैं. राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) टीम के लिए कुछ मुकाबलों से मुख्य डिफेंडर बने हुए हैं. बुल्स के खिलाफ दोनों खिलाड़ी पवन को सबसे पहले रोकने की कोशिश करेंगे. रेडिंग विभाग में अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) और वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) शुरुआत से फॉर्म में हैं और बुल्स के खिलाफ भी अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनो टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यू मुंबा ने 11 मैच जीते हैं, तो बुल्स ने सिर्फ 4 बार मुंबा को हराया है. इस सीजन के पहले मुकाबले में बुल्स को यू मुंबा ने हराया था, जबकि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबले में बुल्स ने बाज़ी मारी थी.