Pro Kabaddi League: इन डिफेंडर्स ने अपने दम पर बदले हैं कई मुकाबलों के रुख, टॉप 4 में थलाइवाज का दबदबा
Pro Kabaddi League 2021-22: हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप ने अभी तक 14 मुकाबलों में 49 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं.
Pro Kabaddi League season 8, most tackle points by defenders: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का आधा सफर पूरा हो चुका है. पहले हाफ में कुछ टीमों को वर्चस्व देखने को मिला, तो कुछ टीमों को संघर्ष करना पड़ा, दूसरे हाफ में सीजन और रोमांचक हो गया. अब पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और टाइटंस (Titans) जैसे टीमें बेहतर खेल रही हैं, जबकि स्टीलर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. जिन टीमों ने वापसी की है उनमें ज्यादातर उनकी डिफेंस का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. चलिए आज अब तक के चार सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स पर नज़र डालते हैं.
जयदीप
जयदीप (Jaideep) ने इस सीजन की शुरुआत में पहले खेल को समझा और अब वो स्टीलर्स (Steelers) के सबसे मुख्य डिफेंडर बन गए हैं. जयदीप के पास ही ऑरेन्ज स्लीव्स है, जो सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. जयदीप ने इस सीजन 14 मुकाबलों में 49 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया है.
सौरभ नांदल
बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के सबसे प्रमुख खिलाड़ी भले ही पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) हो, लेकिन डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) के बिना टीम अधूरी लगती है. सौरभ नांदल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया और पिछले कुछ मैचों से तो उनकी पकड़ से रेडर्स का निकलना मुश्किल हो रहा है. सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने के मामले में वो 43 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
सागर
सागर (Sagar) वो डिफेंडर है, जो इस सीजन की शुरुआत से ही शानदार लय में हैं. वो लगातार थलाइवाज (Thalaivas) के लिए विरोधी रेडर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. सागर तमिल थलाइवाज को लिए 12 मैचों में 42 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया है. सागर इस सीजन ऑरेंज स्लीव्स भी हासिल कर चुके हैं. वो सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
सुरजीत सिंह
तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की डिफेंस इस सीजन शानदार फॉर्म में है. टीम ने भले ही कम मैच जीते हैं, लेकिन टीम सबसे अधिक टाई मैच खेलने वाली एकमात्र टीम है. इसका श्रेय कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) को जाता है, जिन्होंने इस सीजन 12 मुकाबलों में 40 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया है और सबसे पहले ऑरेंज स्लीव्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी थे.
Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी