Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने मनिंदर, पवन और नवीन के लिए कह दी इतनी बड़ी बात
Pro Kabaddi League 2021-22: पवन सहरावत 14 मुकाबलों में 186 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं, तो मनिंदर सिंह ने 14 मैचों में 178 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं.
![Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने मनिंदर, पवन और नवीन के लिए कह दी इतनी बड़ी बात pro kabaddi league season 8 best raider by haryana steelers coach rakesh kumar maninder singh, pawan sehrawat, naveen kumar Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने मनिंदर, पवन और नवीन के लिए कह दी इतनी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/f66d8088e29a1e7b3bce6225ba9a0f2b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi league Season 8, best raider of the season: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 73वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने करीबी मुकाबले में 36-35 से हरा दिया. इस जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने डिफेंस की काफी तारीफ की. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी टीम में कई बेहतरीन रेडर्स हैं. हालांकि अबी तक सिर्फ विकास खंडोला है, जिन्होंने टीम के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.
'तीन रेडर्स ही तोड़ सकते हैं स्टीलर्स की डिफेंस'
हरियाणा स्टीलर्स की ओर से इस मुकाबले में पहली बार विकास खंडोला (Vikash Khandola) के अलावा किसी ने रेडिंग में प्रभावित किया था. इस मैच में विनय (Vinay) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि टीम की शानदार डिफेंस ने यूपी से मैच छीन लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार से लगातार तीसरी जीत के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम शुरुआत में मैच हारे, हमारे पास काफी अच्छी टीम है, बेहतरीन रेडर्स हैं. टीम के पास जो पांच खिलाड़ियों का डिफेंस है, वो इतना मजबूत है, जिसे सिर्फ मनिंदर सिंह (Maninder Singh), पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) और नवीन कुमार (Naveen Kumar) जैसे खिलाड़ी ही तोड़ सकते हैं. हमारी टीम में सिर्फ एक कमी है, टीम इंतज़ार नहीं कर रही है. अगर टीम थोड़ा संयम के साथ खेलती है, तो रेडर्स के लिए मुश्किल हो जाएगा स्कोर करना.
130 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी
आपको बता दें कि इस सीजन पवन सहरावत और मनिंदर सिंह के बीच ग्रीन स्लीव्स (Green Sleeves) की लड़ाई चल रही है. पवन सहरावत 14 मुकाबलों में 186 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं, तो मनिंदर सिंह ने 14 मैचों में 178 रेड प्वाइंट्स हासिल किया है. इस मामले में नवीन कुमार को पीछे छोड़ जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) तीसरे स्थान पर आ चुके हैं और उन्होंने 13 मुकाबलों में 152 रेड प्वाइंट्स हासिल किया है, तो नवीन चोट के कारण कई मैचों से बाहर है और वो 9 मुकाबलों में 135 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं.
Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)