Pro Kabaddi: तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स को हराकर शीर्ष पर पहुंची दबंग दिल्ली केसी
Pro Kabaddi league 2021-22: इस मैच में नवीन कुमार और जोगिंदर नरवाल के बिना दबंग दिल्ली मैट पर उतरी और जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई.
Pro Kabaddi league Season 8, Dabang Delhi KC vs Patna Pirates: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 62वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को 31-29 से हरा दिया. इस मैच में नवीन कुमार (Naveen Kumar) और जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) के बिना दिल्ली मैट पर उतरी और जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. पटना पायरेट्स हार के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इस मुकाबले में विजय ने सबसे अधिक 9 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो जीवा कुमार (Jeeva Kumar), मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar), कृष्ण धुल (Krishan Dhull) और मोहम्मद मलक (Mohammad Malak) ने दो-दो टैकल प्वाइंट हासिल किया. पटना पायरेट्स की ओर से नीरज कुमार ने 4,तो मोहम्मद्रेजा चियानेह 3 टैकल प्वाइंट हासिल करने में सफल रहे. कप्तान प्रशांत राय ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किया.
दिल्ली ने की दमदार शुरुआत
दबंग दिल्ली केसी ने टॉस जीता औप पटना पायरेट्स की ओर से सचिन तंवर (Sachin Tanwar) ने मैच के पहले रेड में बोनस लेकर पटना का खाता खोला. संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) अपनी रेड में दिल्ली का खाता नहीं खोल पाए लेकिन प्रशांत (Prashanth Rai) ने दो डिफेंडर्स को आउट कर मल्टी प्वाइंट रेड किया. लगातार दो खाली रेड के बाद विजय ने रेड में बोनस लेकर दिल्ली का खाता खोला. मंजीत छिल्लर ने प्रशांत राय को टैकल कर दिल्ली को बराबरी दिलाई और इसके अगले रेड में संदीप नरवाल ने पटना के दोनों डिफेंडर्स को आउट कर ऑलआउट के करीब ला दिया. आशु मलिक (Ahsu Malik) ने मोहम्मद्रेजा (Mohammadreza) और साजिन (Sajin C) को आउट कर पटना को ऑलआउट कर दिया और 12-6 से बढ़त बना ली. 14वें मिनट में पटना ने विजय को टैकल कर डिफेंस में अपना पहला अंक हासिल किया. हालांकि दूसरी ओर संदीप नरवाल का डिफेंस के साथ रेड में शानदार प्रदर्शन जारी रहा. पहला हाफ खत्म हुआ तो दबंग दिल्ली केसी 19-10 से आगे थी.
विजय के सुपर रेड ने पटना से छीन ली जीत
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुमान सिंह Guman Singh) ने लगातार तीन प्वाइंट्स लेकर पटना की वापसी के संकेत दे दिया. मोनू ने आशु मलिक को टैकल कर पटना को एक और अंक दिला दिया. डू ऑर डाई रेड में मंजीत को बाहर कर सचिन ने एक और अंक हासिल कर लिया. इसके बाद पटना पायरेट्स ने ऑलराउंड खेल दिखाया और दिल्ली को ऑलाउट कर दिया और स्कोर 22-21 कर दिया. पिछले 10 मिनट में पटना ने 11 प्वाइंट हासिल किया था, तो दिल्ली सिर्फ तीन अकं हासिल कर पाई थी. विजय (Vijay) को टैकल कर पटना ने स्कोर बराबरी कर ली. विजय ने सुपर रेड (Super Raid) कर पटना की पहुंच से मैच कर दूर करने की कोशिश की. और प्रशांत राय को आउट कर दिल्ली की डिफेंस ने चार अंक की बढ़त बना ली. आखिरी मिनट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन दिल्ली ने 31-29 से मुकाबला जीत लिया.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान