Pro Kabaddi league Season 8, Haryana Steelers vs Dabang Delhi KC: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 55वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने 28-25 से हरा दिया. इस जीत के साथ दबंग दिल्ली केसी फिर से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हरियाणा स्टीलर्स 7वें स्थान पर आ गई है. इस मैच में दोनों टीम की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और ज्यादातर बोनस प्वाइंट (Bonus Points) लेने की कोशिश की. दिल्ली की ओर से विजय ने सुपर 10 पूरा किया, तो मंजीत छिल्लर ने 3 सफल टैकल किया. स्टीलर्स की ओर से मीतू महेंदर ने 5 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो सुरेंदर नाडा, जयदीप और रवि कुमार (Ravi Kumar) ने दो-दो टैकल किया.
दोनों टीमों ने बोनस पर किया भरोसा
हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीता और जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) के बिनी मैदान पर उतरी दबंग दिल्ली को रेड करने का मौका दिया. नवीन कुमार ने बोनस के साथ खाता खोला लेकिन मोहित (Mohit) ने उन्हें डैस कर हरियाणा को भी पहला अंक दिला दिया. विजय (Vijay) ने बोनस के साथ एक टच प्वाइंट लेकिर दिल्ली को 6-2 से आगे कर दिया. डू ऑर डाई रेड में विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने अंक लेकर स्टीलर्स को 6-6 से बराबरी दिला दी. नवीन को तीसरी बार आउट कर स्टीलर्स की डिफेंस ने तीसरा अंक हासिल किया. विकाश खंडोला को आउट कर दिल्ली ने फिर से नवीन की मैट पर वापसी करा ली. सुरेंदर नाड़ा (Surender Nada) ने पहले नवीन फिर आशु मलिक (Ashu Malik) को टाकल कर दिल्ली की बढ़त को कम किया. जयदीप (Jaideep) ने विजय को टैकल कर स्कोर बराबर कर दिया. पहला हाफ 11-11 पर खत्म हुआ और हरियाणा स्टीलर्स के पांचों डिफेंडर्स ने अंक हासिल किया था.
नवीन के बिना दिल्ली ने स्टीलर्स को हराया
दूसरे हाफ में मंजित छिल्लर (Manjeet Chhillar) ने मीतू महेंदर (Meetu Mahender) और विकास खंडोला को टैकल कर दिल्ली को 14-12 से आगे कर दिया. इसके नवीन ने एक अंक लिया लेकिन घुटने को चोटिल कर बैठे. जिसके बाद फिर से स्टीलर्स ने बढ़त बना ली. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) की मैट पर वापसी हुई. जीवा कुमार (Jeeva Kumar) ने मीतू महेंदर को टैकल कर दिल्ली को बराबरी दलाई. इसके बाद आशू मलिक ने डू ऑर डाई रेड में बोनस और टच प्वाइंट लेकर दिल्ली को दो अंकों से आगे कर दिया. विकास खंडोला ने मंजीत छिल्लर को आउट कर स्टीलर्स को एक अंक से बढ़त दिला दिला लेकिन अगली रेड में विकास को संदीप ने टैकल कर स्कोर फिर से बराबर कर दिया. डू ऑर डाई रेड (Do Or Die) में विजय ने सुपर रेड (Super Raid) कर दिल्ली को 28-24 से आगे कर दिया और दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी.
Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान