Pro Kabaddi League season 8, Dabang Delhi KC vs U Mumba: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रेंड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 85वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने यू मुंबा (U Mumba) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इस जीत साथ दिल्ली 50 अंकों के आंकड़े को पार करने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई है. दबंग दिल्ली के विजय इस मुकाबले में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो मंजीत छिल्लर ने 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. मैच की शुरुआत से लेकर आखिरी 5 मिनट से पहले तक मुंबा ने शानदार खेल दिखाया लेकिन आखिरी लम्हों में मंजीत एंड कंपनी ने बिना किसी गलती के रेड और डिफेंस में शानदार खेल दिखाया और मैच अपने नाम कर लिया.
मुंबा ने लगातार बढ़त बनाए रखी
दबंग दिल्ली केसी के कप्तान जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने टॉस जीता और यू मुंबा को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पहले ही रेड में अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) को दिल्ली की डिफेंस ने टैकल कर खाता खोल लिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष देखने को मिला. हालांकि रेडिंग में विजय (Vijay) का फॉर्म जारी रहा और उन्होंने मुंबा को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद यू मुंबा ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाया और लगातार दो सुपर टैकल कर अपना ऑलआउट बचाया. पहले हाफ के आखिरी रेड में अभिषेक सिंह ने बोनस प्वाइंट लेकर यू मुंबा को 12-12 से बराबरी दिला दी. इस हाफ में मुंबा ने 6 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो दिल्ली की डिफेंस सिर्फ 3 अंक आर्जित कर पाई. हालांकि रेडिंग के मामले में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं.
दिल्ली की डिफेंस ने मैच का रुख पलटा
दूसरे हाफ की शुरुआत में मुंबा ने लगातार दिल्ली पर दबाव बना कर रखा और विजय को टैकल कर दिल्ली को ऑलआउट कर दिया. विजय ने एक ही रेड में दो अंक लेकर दिल्ली को वापसी कराई लेकिन अभिषेक सिंह ने जीवा कुमार (Jeeva Kumar) को आउट कर मुंबा की बढ़त और मजबूत कर दी. मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) ने अभिषेक को शानदार तरीके से टैकल किया और आशु मलिक (Ashu Malik) ने फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) को किक लगाकर स्कोर 20-22 कर दिया. इसके बाद दिल्ली ने शानदार वापसी की और लगातार 5 अंक हासिल कर स्कोर 25-24 कर दिया. इसके बाद यू मुंबा ने वापसी की और स्कोर फिर से बराबरी कर ली. लेकिन नीरज नरवाल (Neeraj Narwal) ने दो रेड में तीन प्वाइंट्स लेकर दिल्ली को 3-27 से आगे कर दिया. जश्नदीप सिंह (Jashndeep Singh) को डैस कर दिल्ली ने यू मुंबा को ऑलआउट कर 33-28 से बढ़त बना ली. हरेंदर (Harender Singh) को विजय ने आउट कर अपना सुपर 10 पूरा किया और मुंबा को जीत से दूर कर दिया. मंजित ने आखिरी रेड में अभिषेक को टैकल कर सीजन में मुंबा के खिलाफ दूसरी जीत हासिल कर ली.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र