Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League 2021-22: दिल्ली अभी तक 14 मुकाबलों में 8 मैच जीतकर 48 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है और प्लेऑफ्स की प्रबल दावेदार है.
![Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र Pro Kabaddi league season 8 dabang delhi kc performance so far naveen kumar manjeet chhillar jeeva kumar joginder narwal Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/4f2db60feb18f5682de810d9c6405198_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi KC performance so far: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का आधा सफर पूरा हो चुका है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi), बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने शानदार प्रदर्शन किया है और शुरू से ही टॉप की 6 टीमों में अपनी जगह बना के रखी है, तो तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans), पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के लिए ये सीजन उनके उम्मीदों के विपरीत रहा है. लीग के साथ साथ सभी टीमों ने अपने पहले हाफ का सफर पूरा कर लिया है. तो चलिए आज दबंग दिल्ली केसी के पहले हाफ के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
धमाकेदार रही दिल्ली की शुरुआत
दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के इस सीजन की शुरूआत किसी सपने के सच होने जैसी हुई थी. टीम ने शुरुआती 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की और दो मैच टाई रहे. लगातार 7 मैचों तक अजेय रहने वाली इस सीजन में दिल्ली एकमात्र टीम है. उसके बाद दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) चोटिल हुए और टीम जीत की पटरी से उतर गई. अगले सात मुकाबलों में टीम को सिर्फ तीन जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का समना करना पड़ा है.
नवीन की चोट से लगा बड़ा झटका
नवीन कुमार जब तक टीम के साथ रहे टीम सबसे मजबूत नजर आ रही थी और जैसे नवीन चोटिल हुए टीम रेडिंग विभाग के साथ डिफेंस में कमजोर दिखने लगी. हालांकि आखिरी मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ खूब गरजी दिल्ली और जीत के साथ अंक तालिका में फिर से टॉप पर पहुंच गई. टीम के पास इस सीजन 8 मुकाबले बचे हैं और हालिया फॉर्म देखकर लगता है कि टीम आसानी से प्लेऑफ्स में जगह बना लेगी लेकिन अगर टीम सिर्फ नवीन कुमार पर निर्भर रहती है तो फिर आगे का सफर मुश्किल हो सकता है.
आसान लग रही है प्लेऑफ्स की राह
दबंग दिल्ली में संदीप नरवाल (Sandeep Narwal), जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal), जीवा कुमार (Jeeva Kumar) और मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन नवीन के बीना ये टीम अधूरी लग रही है. हालांकि गुजरात के खिलाफ जिस अंदाज में दिल्ली ने दबंगई दिखाई है, उससे उनके हौसले बुलंद होंगे और उसी उसी अंदाज में टीम आगे भी खेलना चाहेगी. दिल्ली अभी तक 14 मुकाबलों में 8 मैच जीतकर 48 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उनकी प्लेऑफ्स की राह अन्य टीमों की तुलना में आसान लग रही है.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बंगाल वॉरियर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)