Pro Kabaddi League 2021-22: दिल्ली के नवीन एक्सप्रेस के सामने होंगे तेलुगू के टाइटंस, दबंग दिल्ली इस सीजन नहीं हारी है एक भी मुकाबला
PKL-8: दिल्ली के दबंगों को इस सीजन अभी तक कोई टीम हरा नहीं पाई है और तेलुगू के टाइटंस इस सीजन किसी टीम को हरा नहीं पाए हैं. दबंग दिल्ली 5 मुकाबलों में 4 जीत और एक टाई के साथ दूसरे स्थान पर है.
Pro Kabaddi league Season 8, Daband Delhi KC vs Telugu Titans: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 35वें मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही दंबग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) का सामना तेलुगू टाइटंस (Titans) से होगा. जहां एक और दिल्ली के दबंगों को इस सीजन अभी तक कोई नहीं हरा सका है, दूसरी ओर तेलुगू के टाइटंस इस सीजन किसी को हरा नहीं पाए हैं. दबंग दिल्ली 5 मुकाबलों में 4 जीत और एक टाई के साथ दूसरे स्थान पर है, तो तेलुगू टाइटंस तीन हार और दो टाई की बदौलत अंक तालिका में 11वें पायदान पर हैं. टाइटंस को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है. ये मुकाबला रात को 8:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉस्टार पर देख सकते हैं.
दमदार फॉर्म में गुजर रही है दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली केसी इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में हैं और उनके स्टार रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) अभी तक सभी मुकाबलों में सुपर 10 (Super 10) रेड पूरा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. देखा जाए तो अभी तक जिस जिस टीम से दबंग दिल्ली का मुकाबला हुआ है, उनकी डिफेंस नवीन एक्सप्रेस को रोकने में नाकाम रही है. अगर तेलुगू टाइटंस इस मैच में जीतने की सोच रही है तो उसे सबसे पहले नवीन की रेल को रोकनी होगी. साथ में जीवा कुमार (Jeeva Kumar) और जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) की टैकल से सावधान रहना होगा. आशु मलिक (Ashu Malik) और मनजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) टीम के वो खिलाड़ी हैं, जो हारे हुए मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं.
टाइटंस को अभी भी पहली जीत का इंतज़ार
दूसरी ओर अगर बात तेलुगू टाइटंस की करें, तो भले ही सिद्धार्थ देसाई (Siddhartha Desai) की अनुपस्थिति में रोहित कुमार (Rohit Kumar) ने टीम को अच्छे से संभाला है लेकिन एक बड़े रेडर की कमी टीम में दिख रही है. पिछले मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) से सिर्फ एक अंक से हारने वाली टाइटंस के लिए अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) और राकेश गौड़ा (Rakesh Gawda) जैसे खिलाड़ी उभरकर आए हैं. सुरेंदर सिंह (Surender Singh) और संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) के साथ के बिना इसकी कोशिश पर भी पानी फिर जा रहा है. रोहित कुमार (Rohit Kumar) भी अभी तक अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं वो अगर टीम को जीत दिलानी है, तो जल्दी ही इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
इतिहास में नज़र डालें, तो तेलुगू टाइटंस का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टाइटंस को 8 बार जीत मिली है तो तीन बार ही हार का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच सिर्फ एक बार मुकाबला बारबरी पर समाप्त हुआ है. हालांकि पिछले सीजन जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं, तो दोनों मुकाबलों में दबंग दिल्ली ने बाज़ी मारी थी.