Pro Kabaddi: हरियाणा स्टीलर्स को हराकर गुजरात जायंट्स ने अपनी प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को रखा ज़िंदा
Pro Kabaddi League 2021-22: हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर्स इस मुकाबले में प्रभावशाली नहीं दिखे और उनके रेडर्स ने भी काफी गलतियां कीं.
Pro Kabaddi league Season 8, Haryana Steelers vs Gujarat Giants: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 84वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने 32-26 से हराकर अपनी प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा. इस मुकाबले में गुजरात ज्यायटंस ने शुरु से ही दबदबा बने के रखा और पहले हाफ तक 19-12 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में हरियाणा और पिछड़ गई लेकिन आखिरी 10 मिनट में वापसी की कोशिश की और 7 से कम अंतर पर मैच खत्म किया. इस मैच में अजय कुमार ने अपना सुपर 10 पूरा किया, तो परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhaiswal) और गिरिश मारुती एर्नाक (Girish Maruti Ernak) ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. हरियाणा की डिफेंस आज प्रभावशाली नहीं दिखी और पूरे मैच में सिर्फ 5 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर सके.
हरियाणा की डिफेंस को जायंट्स ने तोड़ा
हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीता और अजय कुमार (Ajay Kumar) ने गुजरात जायंट्स के लिए पहला रेड किया लेकिन वो पहली रेड में अंक हासिल नही कर सके. रोहित गुलिया (Rohit Gullia) को टैकल कर गुजरात ने खाता खोल लिया. इसके बाद रेडिंग के साथ डिफेंस में भी गुजरात के सवालों को स्टीलर्स के पास कोई जवाब नहीं था और पहले हाफ तक जायंट्स ने 19-12 की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में रोहित गुलिया और विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने कुछ बेहतरीन रेड कर वापसी की कोशिश की लेकिन डिफेंस में गलतियों ने स्टीलर्स को आगे नहीं निकलने दिला. दूसरी ओर जायंट्स के अजय कुमार और परदीप कुमार शानदार लय में दिखे और लगातार अकं हासिल करते रहे.
अजय और परदीप को नहीं रोक पाई स्टीलर्स
आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और गुजरात जांयट्स की डिफेंस ने विकास खंडोला को आउट अपनी बढ़त को 9 अंकों तक पहुंचा दिया. अजय कुमार अभी तक एक बार भी आउट नहीं हुए थे और उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया. मीतू महेंदर (Meetu Mahender) ने रविंदर पहल (Ravinder Pahal) को आउट कर विकास की मैट पर वापसी कराई. आखिरी पांच मिनट का खेल बचा था और गुजरात जांयट्स के पास सिर्फ 6 अंकों की बढ़त रह गई थी. हादी ओश्तोरक (Hadi Oshtorak) ने विकास को टैकल कर हरियाणा की जीत की उम्मीदों को धूंधली कर दी. मीतू को आउट कर गुजरात जायंट्स ने अपनी जीत सुनिश्चित कर दी. मैच खत्म हुआ तो गुजरात जांयट्स ने 32-27 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 7 से कम अंतर से हारने की वजह से हरियाणा को एक अंक मिला और वो चौथे स्थान पर बनी हुई है.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र