Pro Kabaddi league Season 8, Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 66वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने 37-35 से हरा दिया. इस जीत के साथ भेल ही टीम को अंक तालिका में फायदा नहीं हुआ लेकिन टीम ने प्लेऑफ्स की दौड़ में बने रहने की कवायद शुरू कर दी है. इस मुकाबले में तमिल थलाइवाज के मंजीत ने अपने इस सीजन का पांचवा सुपर 10 पूरा किया, तो सागर (Sagar) ने फिर से कमाल किया और पांचवां हाई-5 पूरा किया. दूसरी ओर गुजरात के कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने भी अपनी बेहतरीन पकड़ दिखाई और हाई-5 पूरा कर टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. गुजरात जायंट्स के लिए महेंद्र राजपूत (Mahender Rajput) ने 9 रेड प्वाइंट हासिल किया.
गुजरात जायंट्स ने की धमाकदार शुरुआत
टॉस गुजरात जायट्स ने जीता और मंजीत (Manjeet) को थलाइवाज ने पहले रेड करने के लिए भेजा हालांकि पहली रेड में वो टीम का खाता नहीं खोल पाए. इस मैच में गुजरात जायंट्स की रणनीति साफ थी वो रेड में खतरा लेना नहीं चाहते थे और डिफेंस (Defence) में विपक्षी रेडर को मौका देना नहीं चाहते थे. हालांकि पहले हाफ के खत्म होने से पहले थलाइवाज ने वापसी की और गुजरात के ज्यादा बढ़त हासिल नहीं करने दिया. पहला हाफ 17-14 के स्कोर पर खत्म हुआ. दोनों टीमों ने पहले हाफ में 10-10 रेड प्वाइंट हासिल करने में सफल रही थीं और टैकल (Tackle) में जायंट्स एक अंक से आगे थी.
जीत के बावजूद जांयट्स को फायदा नहीं
दूसरे हाफ की शुरुआत में थलाइवाज ने वापसी की कोशिश की और विपक्षी रेडर्स को ज्यादा मौके नहीं दिए. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया और एक एक बार ऑलआउट (All Out) किया. आखिरी मिनट में मैच बराबरी पर चल रहा था लेकिन मंजीत की लगातार दो असफल रेड ने थलाइवाज को पीछे कर दिया. मैच का समय खत्म हुआ तो थलाइवाज 37-35 से पिछड़ रही थी. दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में 13-13 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो थलाइवाज ने 6 टैकल प्वाइंट हासिल किया. इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स के 28 अंक हो गए हैं और वो तालिका में 10वें स्थान पर है, तो थलाइवाज हार के बावजूद 31 अंकों के साथ 7वें स्थान पर बनी हुई है.