Pro Kabaddi league Season 8, Gujarat Giants vs U Mumba: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 63वां मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच 24-24 से बराबरी पर समाप्त हो गया. इस टाई के साथ यू मुंबा ने तालिका में टॉप 6 टीमों में जगह बना ली है, तो गुजरात जायंट्स भी 10वें स्थान पर आ गई है. इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने शानदार शुरुआत की और पहले हाफ में 7 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन आखिरी 5 मिनट में मुंबा के खिलाड़ियों ने मैच का पासा पलट दिया और जीत की ओर बढ़ रही गुजरात को रोक दिया. रिंकू ने इस मैच में हाई-5 पूरा किया, तो कप्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) इस मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाए. जायंट्स की ओर से गिरिश एर्नाक ने तीन, परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने दोनों टैकल प्वाइंट हासिल किया.


गुजरात जायंट्स ने की धमाकेदार शुरुआत


गुजरात जायंट्स ने टॉस जीता और अंजिक्य कापरे (Ajinkya Kapre) मुंबा की ओर से पहला रेड किया लेकिन वो खाता नहीं खोल पाए. अजय कुमार (Ajay Kumar) ने गुजरात को पहला अंक दिलाया. अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) भी दूसरी रेड में अंक नहीं ले पाए, लेकिन वी अजीत (V Ajith Kumar) ने एचएस राकेश (HS Rakesh) को आउट कर मुंबा का खाता खोला. इसके बाद अजय कुमार और एचएस राकेश ने लगातार रेड में गुजरात को अंक दिलाया और मुंबा के खिलाफ बढ़त को दोगुनी कर दी. इसके बाद अभिषेक सिंह ने रेड में और फजल ने डिफेंस में अंक हासिल कर मुंबा को वापस लाने की कोशिश की. आखिरी समय में गुजरात ने डू ऑर डाई (Do Or Die) पर खेलने की कोशिश की. हालांकि यू मुंबा लगातार बराबरी की कोशिश करती रही. पहले हाफ के आखिरी रेड में अजिंक्य कापरे ने एक अंक लेकर मुंबा को 10 के स्कोर तक पंहुचा दिया. पहले हाफ तक गुजरात जायंट्स 13-10 से आगे रही.


वी अजीत और रिंकू ने कराई मुंबा की वापसी


दूसरे हाफ की शुरुआत से ही गुजरात ने अपना दबदबा बनाए रखा और मुंबा को आगे नहीं निकलने दिया. गिरिश एर्नाक (Girish Ernak), परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और सुनील कुमार डिफेंस में अंक ले रहे थे, तो राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) और अजय कुमार मिलकर 10 अंक हासिल कर चुके थे. दूसरी ओर फजल का फ्लॉप शो जारी था लेकिन रिंकू अकेले टीम की डिफेंस की ताकत बने हुए थे. राकेश नरवाल को सुपर टैकल (Super Tackle) कर मुंबा ने वापसी की. आखिरी पांच मिनट में यूंबा ने 8 अंक लिया था, तो जायंट्स सिर्फ 2 अंक हासिल कर पाए. रिंकू (Rinku) ने अपना हाई-5 पूरा किया और मुंबा को एक अंक की बढ़त दिला दी. हादी ओश्तोरक (Hadi Oshtorak) ने शानदार टैकल कर गुजरात को एक अंक से आगे कर दिया. लेकिन मुंबा ने फिर से एक अंक लेकर स्कोर बराबरी कर ली. इसके बाद दोनों टीमों का स्कोर 24-24 हो गया और मैच बराबरी पर खत्म हो गया. इस टाई के साथ मुंबा ने टॉप 6 में जगह बना ली, तो गुजरात भी 10वे स्थान पर आ गई है.


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान