(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi: आज रात के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज होंगी आमने-सामने, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
Pro Kabaddi League 2021-22: दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
Pro Kabaddi league Season 8, Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 66वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगा. दोनों टीमों को अपने अपने आखिरी मुकाबलों में टाई खेलना पड़ा है. गुजरात जायंट्स इस सीजन 10 मुकाबलों में दो जीत के साथ 10वें स्थान पर हैं, तो तमिल थलाइवाज ने 10 में से तीन मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में 7वें स्थान पर हैं. थलाइवाज को आखिरी पांच में से सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो गुजरात जायंट्स तीन मैच हार चुकी है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
डिफेंस के प्रदर्शन से होगा मैच का फैसला
तमिल थलाइवाज वो टीम है जो कम मैच जीतने के बावजूद टॉप की टीमों में बनी हुई है. सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ दो मैच ही गंवाया है. जयपुर पिंक पैंथर्स को टाई पर रोकने वाली थलाइवाज पांच टाई खेलने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई. पैंथर्स के खिलाफ टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस मुकाबले में भी वो उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैच पर उतरेगी. मंजीत (Manjeet) को अभी भी दूसरे रेडर की कमी खल रही है. अजिंक्या पवार (Ajinkya Pawar) वो कमाल नहीं कर पा रहे हैं, जो उन्होंने शुरुआती मुकाबलों में किया था. हालांकि डिफेंस में सुरजीत के साथ सागर (Sagar) और साहिल सिंह (Sahil Singh) शानदार फॉर्म में हैं. इस तिकड़ी की डिफेंस के आगे बड़े बड़े रेडर धराशाई हुए हैं.
जायंट्स को खल रही है दूसरे रेडर की कमी
शुरुआत में जीत की पटरी से दूर नजर आने वाली जायंट्स अब धीरे-धीरे अपनी लय में लौटती हुई नज़र आ रही है. गुजरात जायंट्स में कोई बड़ा रेडर नहीं है लेकिन डिफेंस में परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal), रविंदर पहल (Ravinder Pahal) और गिरिश एर्नाक (Girish Ernak) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विरोधी रेडर्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. एचएस राकेश (HS Rakesh) ने रेडिंग विभाग में सबको प्रभावित किया है तो कप्तान राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं. हालांकि मुंबा के खिलाफ अजय कुमार (Ajay Kumar) ने आखिरी लम्हों में महत्वपूर्ण रेड प्वाइंट हासिल कर टीम को बरबरी तक पहुंचाया. हादी ओश्तोरक (Hadi Oshtorak) और सुनील कुमार (Sunil) पर इस मैच में भी सबकी नज़र होगी, इनका योगदान टीम के लिए बोनस का काम करेगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले दो सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक समान रहा है और दोनों सीजन में दोनों ने एक एक जीत दर्ज की है.