Pro Kabaddi league Season 8: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 69वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 40-36 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूपी योद्धा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मैच की शुरुआत हुई तो मनिंदर सिंह (Maninder Singh) की बदौलत बंगाल ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन यूपी के डिफेंडर्स ने मैच में वापसी कराई और पहले हाफ तक एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 19-18 कर दिया.


पहले हाफ में योद्धाओं ने 7 टैकल प्वाइंट हासिल किया था, तो वॉरियर्स की टीम सिर्फ 2 टैकल प्वाइंट (Tackle Points) हासिल कर पाई थी. बंगाल ने पहले हाफ में 15 रेड प्वाइंट हासिल किया था, तो योद्धा की टीम 7 रेड प्वाइंट हासिल कर पाई थी. दूसरे हाफ में भी योद्धाओं की डिफेंस ने अपनी लय बरकरार रखी और रेडर्स ने महत्वपूर्ण अंक दिलाकर टीम को जीत दिला दी.


डिफेंडिंग चैंपियन को योद्धाओं ने दी शिकस्त


इस हार के बावजूद बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इस मैच में मनिंदर सिंह ने 19 रेड प्वाइंट हासिल किए, तो योद्धा की ओर से परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने 9-9 रेड प्वाइंट हासिल किया. सुमित सांगवान (Sumit Sangwan), नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) और आशु सिंह (Ashu Singh) की तिकड़ी ने इस मैच में कुल 9 टैकल प्वाइंट हासिल किया. इससे पहले 68वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) को 36-33 से हरा दिया.


इस जीत के साथ जहां हरियाणा स्टीलर्स ने टॉप 6 में जगह बना ली है, तो हार के बावजूद दिल्ली पहले स्थान पर बनी हुई है. इस मैच में नवीन कुमार (Naveen Kumar) चोट की वजह से नहीं खेल पाए, उनकी जगह संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) और विजय (Vijay) ने दिल्ली की रेडिंग विभाग को संभाला. हरियाणा के कप्तान विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने मैच में सबसे अधिक 13 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो दिल्ली के आशु मलिक और स्टीलर्स के सुरेंदर नाडा (Surender Nada) ने 3-3 टैकल प्वाइंट हासिल किया.


स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली से लिया हार का बदला


मैच की शुरुआत से ही हरियाणा ने दिल्ली के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा और पहले हाफ तक 19-11 से बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान दबंग दिल्ली ने डिफेंस में एक भी अंक हासिल नहीं किया था और रेड में 10 अंक हासिल कर पाई थी. दूसरे हाफ में टीम ने वापसी की कोशिश की और आशु मलिक (Ashu Malik) के कुछ बेहतरीन टैकल से टीम बराबरी के करीब पहुंची. मैच खत्म हुआ तो दबंग दिल्ली के खाते में 33 अंक थे और हरियाणा स्टीलर्स ने 36 अंक हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ स्टीलर्स ने इस सीजन पहली बार टॉप 6 टीमों में जगह बनाई है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली ने स्टीलर्स को 28-25 से हराया था.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर