Pro Kabaddi league Season 8, UP Yoddha vs Haryana Steelers: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 73वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने करीबी मुकाबले में 36-35 से हरा दिया. इस जीत के साथ स्टीलर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.


वहीं यूपी योद्धा हार के बावजूद चौथे स्थान पर बनी हुई है. इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से जयदीप और मोहित ने अपना-अपना हाई-5 पूरा किया. मैच में श्रीकांत जाधव ने सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किया और अपना सुपर 10 पूरा किया. यूपी योद्धा की ओर से शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो कप्तान नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) ने 3 और सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) ने 2 अंक हासिल किए.  


स्टीलर्स की डिफेंस ने किया एकजुट प्रदर्शन


हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीता और यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) पहले रेड करने गए. परदीप ने यूपी को खाता खोला, तो विनय (Vinay) भी स्टीलर्स को पहली रेड में अंक दिलाने में कामयाब रहे. यूपी की डिफेंस ने शुरुआत में शानदार खेल दिखाया और तीन बेहतरीन डिफेंस कर बढ़त बना ली. सुमित सांगवान और शुभम कुमार ने कुछ बेहतरीन डैस कर यूपी को डिफेंस में अंक दिलाए.


सुरेंदर नाडा (Surender Nada) और जयदीप (Jaideep) ने भी अपनी शानदार टैकल का नाजारा पेश किया और स्टीलर्स को 11-9 से आगे कर दिया. पहला हाफ खत्म हुआ तो हरियाणा स्टीलर्स 15-14 से आगे थी. पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से जयदीप ने 3, मोहित (Mohit) ने 4 और सुरेंदर नाडा ने 2 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे. दूसरी ओर परदीप नरवाल ने 5 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे, तो शुभम ने 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे. हरियाणा ने 9 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे, तो यूपी योद्धा ने 6 टैकल किए थे.


आखिरी रेड ये तय हुआ मैच का फैसला


दूसरे हाफ में विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने रेड कर यूपी योद्धा को ऑलआउट (All Out) के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद ऑलआउट कर स्टीलर्स ने 22-17 से बढ़त बना ली. इसके बाद स्टीलर्स की डिफेंस में बेहतरीन टैकल और यूपी की रेडिंग में गलतियों ने स्टीलर्स को 27-20 से आगे कर दिया. मोहम्मद तघी (Mohammad Taghi) ने एक ही रेड में चार अंक लेकर यूपी की वापसी के संकेत दे दिए.


आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और हरियाणा स्टीलर्स 29-25 से आगे थी. इसके बाद परदीप के शानदार रेड और यूपी की डिफेंस ने हरियाणा को ऑलआउट कर स्कोर 31-32 कर दिया. जयदीप ने परदीप का टैकल कर अपना हाई 5 (High-5) पूरा किया. इसके बाद मोहित ने भी अपना हाई 5 पूरा किया और हरियाणा को 34-31 से बढ़त दिला दी.


श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) ने सुपर रेड (Super Raid) कर यूपी को 35-35 से बराबरी दिलाई और अपना सुपर 10 भी पूरा किया. आखिरी रेड में विनय ने बोनस (Bonus) प्वाइंट्स लेकर हरियाणा को 36-35 से जीत दिला दी. इस जीत के साथ स्टीलर्स ने पांचवें स्थान पर जगह बना ली है.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर