Pro Kabaddi league Season 8, Haryana Steelers vs Telugu Titans: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 77वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) और तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के बीच 39-39 से बराबरी पर खत्म हो गया. हरियाणा स्टीलर्स शानदार शुरुआत की और पहले हाफ में बढ़त बना ली लेकिन टाइटंस ने वापसी की और आखिरी रेड में विकास खंडोला को आउट कर मैच टाई करा दिया. इस टाई के साथ हरियाणा स्टीलर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. हालांकि तेलुगू टाइटंस अभी भी आखिरी पायदान पर है. इस मैच में स्टीलर्स की ओर से विकास खंडोला और तेलुगू टाइटंस की ओर से अंकित बेनिवाल ने अपना सुपर 10 पूरा किया.


स्टीलर्स ने की धमाकेदार शुरुआत


हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीता और रोहित कुमार (Rohit Kumar) ने मैच का पहला रेड किया. दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की. रोहित गुलिया (Rohit Gullia) ने मैच का पहला रेड प्वाइंट हासिल किया. इसके बाद स्टीलर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और 11-6 की बढ़त बना ली. तेलुगू की ओर से सुरेंदर सिंह (Surender Singh) ने सुपर टैकल कर वापसी  लेकिन विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने सुपर रेड कर स्टीलर्स की बढ़त और मजबूत कर दी. पहले हाफ के आखिरी 5 मिनट ने तेलुगू टाइटंस ने ऑलराउंड खेल दिखाया और वापसी करते हुए स्कोर 19-20 कर दिया. इस हाफ में स्टीलर्स की डिफेंस थोड़ी कमजोर नज़र आई थी. हालांकि रेड में उन्होंने 12 अंक हासिल कर बढ़त बना ली.


आखिरी लम्हों में टाइटंस ने की वापसी


दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने तेज़ी ले शुरुआत की लेकिन टाइटंस स्कोर बराबर नहीं कर पाई. टाइटंस जब 4 अंकों से पिछड़ रही थी, तब रोहित कुमार ने सुपर रेड (Super Raid) कर स्कोर 23-24 कर दिया. इसके बाद अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) ने सुरेंदर नाडा (Surender Nada) और रवि कुमार (Ravi Kumar) को आउट कर स्कोर 26-26 कर दिया. संदीप कंडोला ने टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया और स्टीलर्स को दूसरी बार आउट कर दिया. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और विनय ने संदीप कंडोला और सुरेंदर सिंह को आउट कर स्कोर फिर से बराबर कर दिया. विकास ने दो अंक लेकर स्टीलर्स को 35-32 से आगे कर दिया. स्टीलर्स की डिफेंस ने राजू गल्ला (Raju Galla) को आउट कर टाइटंस को ऑलआउट कर दिया और स्कोर 38-32 कर दिया. इसके बाद टाइटंस ने वापसी की और स्कोर 39-39 से बराबरी पर समाप्त हुआ.


Pro Kabaddi League: कोरोना की चपेट में आए प्रो कबड्डी खिलाड़ी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव और इन टीमों के मैच स्थगित


Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी